
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार नीट, जेईई मेन, एडवांस्ड, यूपीएससी, यूपीपीसीएस, अर्धसैनिक व केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, बीएड आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग शुरू कर रही है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी भी कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए अभ्युदय कोचिंग सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया था। इसकी शुरुआत बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 से की जाएगी। यह कोचिंग फ्री दी जाएगी।
अनुभवी अधिकारियों और शिक्षकों से मिलेगा मार्गदर्शन
योजना के बेहतर क्रियान्वन के लिए 6 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स को कार्यरत आईएएस, आईपीएस, भारतीय वन सेवा, पीसीएस, पीपीएस सहित अन्य अधिकारियों के जरिए मार्गदर्शन मिलेगा। इसके अलावा रिटायर्ड अधिकारी और सब्जेक्ट एक्सपर्ट भी स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी, विभिन्न विषयों के संस्थानों, कॉलेजों में सब्जेक्ट एक्सपट्र्स का पैनल बनाया जाएगा।
पहले चरण में डिविजनल स्तर पर होंगे सेंटर्स
इसके लिए पूरे प्रदेश में अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स खोले जाने रहे है। पहले चरण में ये अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स डिविजनल स्तर पर खोले जाएंगे। दूसरे चरण में इन्हें जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा। इस कोचिंग में पढऩे वाले विद्यार्थियों को सीधे वरिष्ठ आईएएसए, आईपीएस व पीसीएस अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग दी जाएगी। वहीं, एनडी व सीडीएस जैसी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।
ऑनलाइन उपलब्ध होगा स्टडी मटीरियल
विभिन्न परीक्षाओं के पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने वाले सभी लेक्चर और स्टडी मटीरियल ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। गेस्ट लेक्चरर्स भी स्टूडेंट्स की तैयारी में मदद करेंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा अभ्युदय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स को राज्यस्तरीय लर्निंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को क्लासेस की टाइम टेबल, वर्चुअल लिंक उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा फिजिकल क्लासेज, वर्चुअल क्लासेस और वेबिनार का आयोजन भी किया जाएगा। संबंधित कोर्स में एडमिशन से पहले साल में एक बार उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की तरफ से एक पात्रता परीक्षा या चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।
Free coaching karna hai
आप यदि उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है।
Okay
Free coaching karna hai
आप यदि उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया जारी है। आप आवेदन कर सकते हैं।