
Rajasthan Govt. Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2022-23 राजस्थान के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब आवेदन 15 जुलाई तक दिए जा सकते हैं। कक्षावार लॉटरी 20 से 23 जुलाई तक निकाली जाएगी। कक्षा एक, कक्षा 6 और 9 के लिए अलग-अलग दिन लॉटरी निकाली जाएगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेजी जा चुकी है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा 2019 में अस्तित्व में आई थी। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन 2022-23 के माध्यम से प्रवेश के लिए अंतिम तिथि से पहले एडमिशन फॉर्म भरना होगा। कक्षा एक से कक्षा 2 से 9 तक में खाली सीटों पर प्रवेश लिया जा सकेगा। आवेदन पत्र स्कूलों से ही उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन स्कूलों में सीटों की संख्या से ज्यादा आवेदन आएंगे, वहां लॉटरी के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा।
राज्य में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जून से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक के अनुसार कक्षा एक में सभी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पिछले साल कक्षा 2 से 9 तक की स्वीकृत सीटों में खाली सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 2 से 9वी के लिए अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।
राजस्थान महात्मा गांधी गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल -यह रहेगा कार्यक्रम
मार्च में नोटिस बोर्ड पर सीटों की संख्या लगाई जाएगी।
अप्रैल में आवेदन पत्रों की सूची हर जिले में लगाई जाएगी।
मई को लाटरी निकाली जाएगी।
जून तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होकर पढाई शुरू हो जाएगी।
राजस्थान महात्मा गांधी गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल -आवेदन फॉर्म कैसे भरें
सबसे पहले अभिभावक को स्कूल पोर्टल पर जाना होगा और बालक एवं स्वयं के सम्बन्ध में पात्रता सम्बन्धी आवश्यक सूचनाएं प्रविष्ट करनी होंगी। आवेदन में मोबाइल नंबर भरना आवश्यक है।
इसके बाद एप्लीकेशन आईडी व पासवर्ड प्राप्त होंगे। इस आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करना है तथा मांगी गई सभी सूचनाएं भरनी है। ऑनलाइन आवेदन के वक्त बालक/ माता पिता के नाम की वर्तनी, प्रवेश के लिए कक्षा, जन्म तिथि व अन्य सूचनाएं सावधानी पूर्वक भरें। इस प्रवष्टि में किसी भी प्रकार की त्रुटि प्रवेश प्रक्रिया में बाधक बन सकती है।
अभिभावक एक ही बार ऑनलाइन सूचनाएं प्रविष्ट कर अपने परिक्षेत्र के इच्छित विद्यालयों का चयन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पोर्टल पर भरी गई सूचनाओं का प्रिंट ले।
राजस्थान महात्मा गांधी गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल लॉटरी परिणाम
इस प्रक्रिया में रैंडम प्रणाली द्वारा एक लॉटरी निकाली जाती है, जिसमें ऑनलाइन प्राप्त सभी पात्र आवेदन शामिल होते हैं। केंद्रीकृत लॉटरी को मीडिया और अभिभावकों के सामने शिक्षा पैकेज में तय तारीख पर निकाला जाता है। और स्कूल-वार तैयार सूची लॉटरी के तुरंत बाद ऑनलाइन प्रदर्शित की जाती है। स्कूलों में इस सूची के लिए नोटिस बोर्ड भी लगाए है। यह प्राथमिकता सूची प्रवेश की गारंटी नहीं है। आवेदन केवल उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम तिथि से पहले बच्चों और मूल दस्तावेजों के मिलान के बाद ही सुनिश्चित किया जाता है।