करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कॉमर्सजॉब अलर्ट

बीकॉम हैं तो इन 541 पदों पर करें आवेदन

job for b.com
job for b.com

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 10 फरवरी से शुरू होगी, जो 26 मार्च तक जारी रहेगी। फीस सबमिशन की डेट. 28 मार्च और परीक्षा की तारीख जुलाई 2021 रहेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

इसमें असिस्टेंट अकाउंटेंट-469, ऑडिटर-57, अकाउंटेंट (ड्रिकिंग वॉटर डिपार्टमेंट) 8, ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-तृतीय) के 4 तथा असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (अकाउंट), अकाउंटेंट (फीमेल), कैशियर कम असिस्टेंट अकाउंटेंट का एक-एक पद है।

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बीकॉम या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। ऑफिस असिस्टेंट के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकिए अन्य सभी दूसरे पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 42 साल तय की गई है।

Related posts
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस सेक्टर में करियर

बीमा का क्षेत्र काफी व्यापक हैै। बीमा कंपनियों के पास आज लगभग हर परिस्थिति से निपटने के लिए पॉलिसी हैं-जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, वाहन बीमा, गृह बीमा..। कुछ वर्ष पहले तक बीमा क्षेत्र में सरकारी कंपनियों का एकाधिकार था लेकिन निजी क्षेत्र को बीमा की अनुमति मिलने के…
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस इंडस्ट्री की रीढ़ हैं एक्युरियल प्रोफेशनल्स

एक्युरियल प्रोफेशनल्स की मांग उन सभी सेक्टरों में होती है, जहां वित्तीय जोखिम की गुंजाइश होती है। एक्युरी प्रोफेशनल्स मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स के मेथड्स का इस्तेमाल कर इंश्योरेंस और फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का अनुमान लगाते हैं। फील्ड एक्युरीज प्रोफेशनल्स पॉलिसी होल्डर्स की डेथ, बीमारी, दुर्घटना, विकलांगता आदि की स्थिति…
करियर ऑप्शनकॉमर्स

Options For Commerce Students After 12th 12वीं कॉमर्स से की है तो आपके लिए यह हो सकते हैं टॉप ऑप्शन

Options For Commerce Students After 12th अगर आपने 12वीं कॉमर्स से कर ली हैं तो सभी करियर ऑप्शन को जानने-समझने के बाद ही आपको ग्रेजुएशन के लिए फैसला लेना चाहिए। कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं लेकिन ज़रूरी है अपने लिए सही कोर्स चुनने की। आपके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *