राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी (Mains) परीक्षा, 2021 मार्च 2022 को संभागीय जिला मुख्यालयों पर बनाए कुल 112 सेंटर पर होगी। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं । परीक्षा निर्धारित…
RPSC RAS MainsExam 2021 : जारी हुआ राजस्थान आरएएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये रहा लिंक
By Rajesh Jain
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा- 2021 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा 25 व 26 फरवरी 2022 को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय पर होगी। परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 से 12 बजे…
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान (Rajasthan) राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-आरएएस- 2021 की मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को होगी। आयोग ने तय कर लिया है कि यह परीक्षा केवल सरकारी शिक्षण संस्थाओं पर ही ली जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग अध्यक्ष डॉ. जसवंत…
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में करीब 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य…
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन कल से कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। आयोग ने RAS-RTS 2021-22…
RPSC RAS 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आरएएस 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 988 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी। इसमें राज्य सेवा के 363, अधीनस्थ सेवा के 625 पद है। आरपीएससी आरएएस के ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम…
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-आरएएस 2018 के मुख्य परीक्षा परिणाम में विफल रहे अभ्यर्थी प्राप्तांकों की री-टोटलिंग के लिए शुक्रवार से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 5 अप्रेल है। आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया…
राजस्थान प्रशासनिक सेवा-आएएस परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से किया जाता है। यह राज्य स्तरीय सिविल सेवा भर्ती परीक्षा है। परीक्षा को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है। राज्य सेवा में मुख्य रूप से राजस्थान प्रशासनिक सेवा-आरएएस, राजस्थान…