आओ बनाएं बेहतर जहां
हम सभी समाज से बहुत कुछ लेते हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि दूसरों की मदद करें। करियर गाइडेंस4यू.कॉम इसी दिशा में शुरू किया गया प्रयास है।
हमारा मिशन है-युवा पीढ़ी के लिए सही दिशा, खुशहाल जिंदगी।
करियर गाइडेंस4यू.कॉम हिंदी माध्यम से सोचने-समझने वाले विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है। यहां विद्यार्थी ही नहीं उनके अभिभावक और शिक्षक भी करियर के अवसरों और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जान सकते हैं
हमने संबधित विषय पर शोध कर और जानकारी को सरल भाषा में पेश किया है। वादा करते हैं कि जो भी जानकारी देंगे, गुणवत्ता पूर्ण और अपडेट होगी।
इस मिशन को आगे बढ़ाने का काम आप सभी का भी है।
आप विषय विशेषज्ञ हैं तो कंटेंट अपडेट करने में मदद कर सकते हैं।
सक्षम हैं तो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय समर्थन दे सकते हैं।
आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के काम आ सकती है तो शेयर करें।
हमें बताएं कि इसको और बेहतर कैसे बना सकते हैं।
आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
अर्चना जैन
संपादक करियर गाइडेंस4यू.कॉम
careerguidance4u.com@gmail.com