करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

स्कॉलरशिप

फ्री कोचिंग के लिए 3 लाख से अधिक ने कराया पंजीयन, आज होगी ऑनलाइन परीक्षा

coaching-classes
coaching-classes

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए करीब तीन लाख प्रतियोगी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। फ्री कोचिंग सुविधा की ऑफलाइन क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार रात से बंद हो चुकी है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी रहेगा।

योजना के तहत योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 फरवरी को प्रशिक्षु आइएएस मनीष मीणा, पीसीएस अधिकारी मीनाक्षी पांडेय और दो अन्य तैयारी कर रहे स्टूडेंट से बातचीत करेंगे। ऑफ लाइन क्लास के लिए 13 फरवरी को एनडीए-सीडीएस के लिए दोपहर 12 से 1 बजे तक , यूपीएससी, यूपीपीएससी के लिए 1.30 से 2.30 बजे तक, जेईई की परीक्षा दोपहर 3 से 4 और नीट के लिए 4.30 से 5.30 तक ऑनलाइन परीक्षा होगी।

ऐसे मिलेगी मदद

योजना के तहत सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को तीन पार्ट में मदद मिलेगी। पहले रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा के जरिए चयनित हुए कैंडिडेट्स को क्लास रूम में पढऩे की व्यवस्था दी जाएगी। दूसरा प्रतिभागी ऑनलाइन क्लास भी अटेंड कर पाएंगे और तीसरे पार्ट के तहत स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल सेंटर्स से उपलब्ध होंगे।

पहले चरण में डिविजनल स्तर पर होंगे सेंटर्स

कोचिंग के लिए पूरे प्रदेश में अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स खोले जा रहे है। पहले चरण में ये अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स डिविजनल स्तर पर खोले जाएंगे। दूसरे चरण में इन्हें जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा। इस कोचिंग में पढऩे वाले विद्यार्थियों को सीधे वरिष्ठ आईएएसए, आईपीएस व पीसीएस अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग दी जाएगी। वहीं, एनडी व सीडीएस जैसी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार नीट, जेईई मेन, एडवांस्ड, यूपीएससी, यूपीपीसीएस, अर्धसैनिक व केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, बीएड आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग शुरू कर रही है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी भी कराई जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए अभ्युदय कोचिंग सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया था। इसकी शुरुआत बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 से की जाएगी।

 

 

 

 

Related posts
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंगन्यूज4यूस्कॉलरशिप

यूजीसी ने बदले पीएचडी दाखिले के नियम: 4 वर्षीय यूजी डिग्री वाले सीधे ले सकेंगे दाखिला, NET/JRF के लिए 60 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित

UGC PhD Admission 2022: इस वर्ष पीएचडी में दाखिले लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पीएचडी में दाखिले से सम्बन्धित नियमों में बदलाव किया है। आयोग द्वारा यूजीसी (मिनिमम स्टैंडर्ड्स एण्ड प्रोसीजर्स फॉर अवार्ड ऑफ पीएचडी डिग्री) रेगुलेशंस, 2016 में संशोधन करते…
एग्जामन्यूज4यूस्कूलस्कॉलरशिप

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एडमिशन-2022-23 : एंट्रेंस टेस्ट आठ जुलाई को

राजस्थान के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रति वर्ष ऑफलाइन आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया गया है। राजस्थान के शिक्षा विभाग के अनुसार, परीक्षा के संबंध में…
एग्जामन्यूज4यूस्कूलस्कॉलरशिप

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

Rajasthan Govt. Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2022-23 राजस्थान के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब आवेदन 15 जुलाई तक दिए जा सकते हैं। कक्षावार लॉटरी 20 से 23 जुलाई तक निकाली जाएगी। कक्षा एक, कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *