
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च होगी।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस या भारतीय चिकित्सा परिषद् की अन्य कोई समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ मध्य प्रदेश सरकार के तहत इनका रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
अनरिजर्व कैटेगरी और राज्य के बाहर के कैंडिडे्टस- 500 रुपए
प्रदेश के रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट्स- 250 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स आवेदन की तारीख 15 फरवरी से 14 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट के साथ अपने सभी सर्टिफिकेट की प्रमाणित फोटो कॉपी संलंग्न कर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस में 26 मार्च 2021 तक जमा करें।