करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

स्कूलस्कॉलरशिप

National Talent Search Examination-NTSE राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा से मिलती है 11वीं से पीएचडी तक स्कॉलरशिप

ntse
ntse

NTSE Scholarship 2022: जानें क्या है राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सिलेबस, परीक्षा पैटर्न

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन National Talent Search Examination-NTSE राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप योजना है। इसे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को ग्यारहवीं से पढ़ाई खत्म होने तक, हर माह स्कॉलरशिप मिलती है। एनटीएसई का आयोजन दो चरण में होता है। पहले चरण में स्टेट और दूसरे चरण में नेशनल लेवल की परीक्षा होती है। परीक्षा के आधार पर हर साल 2000 छात्रवृत्तियां दी जाती है।

आइए जानते हैं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE Rashtriya Pratibha Khoj Scholarship क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, परीक्षा का सिलेबस व परीक्षा पैटर्न, इसके फायदे और सफलता के टिप्स क्या है?

लाभ: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-NTSE क्यों जरूरी (BenefitsRashtriya Pratibha Khoj Scholarship )

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए NTSE सिर्फ छात्रवृति ही नहीं, बल्कि भविष्य बनाने का जरिया है।

  • स्कॉलरशिप : स्टेज-2 क्वालीफाई करने वालों ग्यारहवीं से पीएचडी स्तऱ तक स्कॉलरशिप मिलती है। ग्यारहवीं-बारहवीं में १२५०, अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर 2000 रुपये प्रति माह, पीएचडी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुसार छात्रवृत्ति मिलती है। एमबीए, मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों को भी यह स्कॉलरशिप 2000 रुपये प्रति माह प्रदान की जाती है।
  • सम्मान: एनटीएसई क्रेक करना सम्मान की बात समझा जाता है। आपके करियर के साथ NTSE का टैग लग जाता है।
  • टॉप कॉलेज : इससे टॉप कॉलेज में एडमिशन में फायदा होता है। कुछ बड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए बोनस अंक दिए जाते हैं।
  • विदेशी कॉलेज: विदेश के कई कॉलेज में एडमिशन लेने में भी NTSE को वेटेज मिलता है। कई विदेशी विश्वविद्यालय विज्ञान में स्नातक के लिए एनटीएसई स्कॉलर को वरीयता देते हैं।
  • बोर्ड परीक्षा: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 10वीं के छात्रों के लिए होती है। NTSE देने वाले विद्यार्थियों के लिए बोर्ड एग्जाम काफी आसान हो जाते हैं।
  • आत्म विश्वास: राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा देने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। ऐसे छात्र ही आगे चल कर प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप करते हैं।
  • मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कई जाने माने कोचिंग संस्थान एनटीएसई स्कॉलरशिप पाने वालों को नि:शुल्क कोचिंग या 90 फीसदी तक छात्रवृत्ति देते हैं।
  • बोनस अंक: आईआईआईटी.दिल्ली उम्मीदवार में दाखिले पर जेईई के अंक में 6 अंक का बोनस जोड़ा जाता है।

प्रथम चरण के लिए पात्रता (EligibilityNTSE Scholarship First Stage 2022-2023)

परीक्षा का पहला चरण आमतौर पर नवम्बर में आयोजित होता है।

♦सिर्फ भारतीय निद्यार्थी ही योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।

♦छात्र राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए। राज्य सरकार, सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड, दूरस्थ शिक्षा-ओपन डिस्टेंस लर्निंग द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल के कक्षा 10 में पढने वाले विद्यार्थी भी इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पात्र हैं हैं।

♦आवेदन करने के लिए पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा हर विषय में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।

♦ST/SC व PH श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी जाती है, उन्हें अपनी पिछली कक्षा में 55% लाना अनिवार्य होता है। इसके अलावा हर विषय में न्यूनतम 35 फीसदी अंक निर्धारित हैं।

पहले चरण की परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा ही दे पाएंगे।

आवेदक की आयु Applicant’s age limit

हर वर्ष 1 जुलाई को आधार मानते हुए छात्रों की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ओपन स्कूल के ऐसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष से कम उम्र के हों, कहीं कार्यरत न हो एवं कक्षा 10 वी की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो, भी यह परीक्षा दें सकते हैं।

NTSE Online Application Detailsऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हर राज्य के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट तैयार की है, जिस पर जाकर आप आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। आपके स्कूल की तरफ से भी आवेदन करने के लिए फॉर्म दिए जाते हैं। वहीं यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, या आपके मन कोई भी सवाल है, तो हर राज्य के लिए अलग-अलग संपर्क नंबर, ईमेल एड्रेस दिए गए हैं। आप इस लिंक पर क्लिक कर अपने राज्य में होने वाली परीक्षा से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए सूची से संपर्क डिटेल निकाल सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, हर स्कूल से 10 छात्र और 10 छात्रा का एनटीएसई के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। छात्र खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, बशर्ते की संबंधित स्कूल पहले से रजिस्टर्ड हो।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज NTSE Scholarship Documents

आवेदन पत्र के साथ, उम्मीदवारों को इन दस्तावेज को संलग्न करना आवश्यक है। दस्तावेज स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित होने चाहिए।

♦ कक्षा 9वीं की अंकसूची

♦ यदि एसटी/एससी या ओबीसी से आते हो तो जाति, शारीरिक निशक्तता है तो जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी के लिए आय प्रमाण पत्र

♦ हालिया पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ

आरक्षण (Rashtriya Pratibha Khoj Scholarship Reservation)

♦एससी वर्ग से सम्बंधित छात्रों के लिए 15%, एसटी वर्ग के लिए 7.5% और दिव्यांग छात्रों के लिए 4% आरक्षण का प्रावधान है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सिलेबस (NTSE Scholarship Exam syllabus 2022)

वैसे तो राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का कोई निर्धारित सिलेबस नहीं है, लेकिन आप पुराने पेपर्स देखकर इसका आकलन कर सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) में तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण, शाब्दिक, अशाब्दिक सम्बंधित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं शैक्षिक योग्यता परीक्षा में विज्ञान, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र व गणित विषय से जुड़े कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले चरण की परीक्षा की पढ़ाई आप अपने बोर्ड की किताबों या NCERT बुक्स से कर सकते हैं।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा पैटर्न (NTSE Scholarship Exam Pattern 2022)

♦ पेन एंड पेपर आधारित-ऑफ़लाइन परीक्षा होती है।

♦ सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप-एमसीक्यू या बहुवैकल्पिक होते हैं, दिए गए 4 विकल्पों में से एक सही जवाब का चयन करना होता है।

♦ दोनों ही चरण की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

♦ सही जवाब देने पर 1 अंक दिया जाता है।

पहले चरण में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर मेट होता है। इसमें एप्टीट्यूड मानसिक योग्यता जांच (मैट)

विद्वता योग्यता जांच (सैट) आधारित 100 नम्बर के इतने ही सवाल होते हैं। दूसरे पेपर-सेट में सोशल साइंस से 40, मैथ्स से 20 और साइंस से 40 नम्बर के कुल सौ सवाल पूछे जाते हैं। इनका जवाब 120 मिनट में जवाब देना होता है। सिलेबस स्टेट बोर्ड के अनुसार ही होता है। पहले चरण क्वालीफाई विद्यार्थियों को ही दूसरा चरण की परीक्षा देने का मौका मिलता है।

NTSE Scholarship दूसरा चरण

दूसरे चरण हेतु पात्रता (NTSE Scholarship second स्टेज Eligibility 2022-2023)

♦पहले चरण में 80% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ही दूसरे चरण की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

♦दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 4000 छात्रों का चयन किया जाएगा।

♦जो छात्र दूसरे चरण में आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे उन्हें स्कालरशिप दी जाएगी।

♦दूसरे चरण में उतीर्ण होने के लिए कोटा भी निर्धारित किया गया है, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को हर पेपर में 40% व एससी, एसटी व पीएच श्रेणी के विद्यार्थियों को हर पेपर में 32% अंक लाना अनिवार्य है।

प्रश्नपत्र की भाषा

आपके पास असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु या उर्दू में पेपर लेने का विकल्प है।

परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी ही होगा।

दूसरे चरण में भी प्रश्न पत्र दो वर्गों में विभाजित होता है-

मानसिक क्षमता परीक्षण-मेट: इस खंड में प्रश्नों को सोचने की क्षमता, तर्क की शक्ति, निर्णय लेने, मूल्यांकन करने, कल्पना शक्ति की जांच होती है। श्रृंखला, अनुरूपता, पैटर्न धारणा, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, रिक्त स्थान की पूर्ति से आदि से जुड़े सौ प्रश्न पूछे जाते हैं।

शैक्षिक योग्यता टेस्ट-सेट: इस खंड में सोशल साइंस, मैथ्स और साइंस, भाषा परीक्षण से जुड़े सौ सवाल होते हैं। इनका जवाब 120 मिनट में देना होता है।

अहर्ताकारी अंक

सामान्य वर्ग-40 प्रतिशत अंक, अजा जजा, नि:शक्त वर्ग 32 प्रतिशत-32अंक

राष्ट्रीय स्तर की लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद विद्यार्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

1963 में शुरू हुई थी एनटीएसई

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-एनटीएसई वर्ष 1963 से प्रारम्भ हुई थी। इसका उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान कर छात्रवृत्ति प्रदान करना है। हालांकि एनटीएसई केवल दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई थी। बाद में वर्ष 2012 से राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। दूसरे चरण की परीक्षा केन्द्र स्तर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित की जाती है।

एनटीएसई एक्जाम क्रेक करने के टिप्स

♦NTSE की परीक्षा देने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों को पढ़ना जरूरी होता है। इसके साथ ही पिछले साल की कटऑफ लिस्ट भी चेक करना चाहिए। इससे तैयारी करने में मदद मिलती है।

♦टेस्ट के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है। लगातार पढ़ाई करें और विषयों को अच्छे से पढ़ें। परीक्षा को सवालों के पूरे विश्वास के साथ समय पूरा करने का अभ्यास करें। पहले सरल सवालों के जवाब दें। फिर कम कठिन और उसके बाद कठिन सवालों के जवाब पर फोकस करें। नकारात्मक मार्किंग नहीं होने से गलत जवाब होने पर चिंता नहीं करें। इसलिए सभी सवालों के जवाब जरूर दें।

♦ यह परीक्षा लाखों बच्चे देते हैं। अधिक संख्या से नहीं डरें। पूरे फोकस के साथ प्रयास करें।

♦ NTSE पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। एक्जाम पैटर्न को समझें।

♦ मानक पु

एनटीएसई से मिलती है 11वीं से पीएचडी तक स्कॉलरशिप

NTSE Scholarship 2022: जानें क्या है राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सिलेबस, परीक्षा पैटर्न

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन National Talent Search Examination-NTSE राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप योजना है। इसे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को ग्यारहवीं से पढ़ाई खत्म होने तक, हर माह स्कॉलरशिप मिलती है। एनटीएसई का आयोजन दो चरण में होता है। पहले चरण में स्टेट और दूसरे चरण में नेशनल लेवल की परीक्षा होती है।

आइए जानते हैं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE Rashtriya Pratibha Khoj Scholarship क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, परीक्षा का सिलेबस व परीक्षा पैटर्न, इसके फायदे और सफलता के टिप्स क्या है?

लाभ: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा क्यों जरूरी (BenefitsRashtriya Pratibha Khoj Scholarship )

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए NTSE सिर्फ छात्रवृति ही नहीं, बल्कि भविष्य बनाने का जरिया है।

  • स्कॉलरशिप : स्टेज-2 क्वालीफाई करने वालों ग्यारहवीं से पीएचडी स्तऱ तक स्कॉलरशिप मिलती है। ग्यारहवीं-बारहवीं में 1250, अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर 2000 रुपये प्रति माह, पीएचडी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुसार छात्रवृत्ति मिलती है। एमबीए, मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों को भी यह स्कॉलरशिप 2000 रुपए प्रति माह प्रदान की जाती है।
  • सम्मान: एनटीएसई क्रेक करना सम्मान की बात समझा जाता है। आपके करियर के साथ NTSE का टैग लग जाता है।
  • टॉप कॉलेज : इससे टॉप कॉलेज में एडमिशन में फायदा होता है। कुछ बड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए बोनस अंक दिए जाते हैं।
  • विदेशी कॉलेज: विदेश के कई कॉलेज में एडमिशन लेने में भी NTSE को वेटेज मिलता है। कई विदेशी विश्वविद्यालय विज्ञान में स्नातक के लिए एनटीएसई स्कॉलर को वरीयता देते हैं।
  • बोर्ड परीक्षा: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 10वीं के छात्रों के लिए होती है। NTSE देने वाले विद्यार्थियों के लिए बोर्ड एग्जाम काफी आसान हो जाते हैं।
  • आत्म विश्वास: राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा देने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। ऐसे छात्र ही आगे चल कर प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप करते हैं।
  • मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कई जाने माने कोचिंग संस्थान एनटीएसई स्कॉलरशिप पाने वालों को 90 फीसदी तक छात्रवृत्ति देते हैं।
  • बोनस अंक: आईआईआईटी.दिल्ली उम्मीदवार में दाखिले पर जेईई के अंक में 6 अंक का बोनस जोड़ा जाता है।

प्रथम चरण के लिए पात्रता (EligibilityNTSE Scholarship First Stage 2022-2023)

 

परीक्षा का पहला चरण आमतौर पर नवम्बर में होता है।

  • सिर्फ भारतीय निद्यार्थी ही योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
  • छात्र राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए। राज्य सरकार, सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड, दूरस्थ शिक्षा-ओपन डिस्टेंस लर्निंग द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल के कक्षा 10 में पढने वाले विद्यार्थी भी इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पात्र हैं हैं।
  • आवेदन करने के लिए पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा हर विषय में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
  • ST/SC व PH श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी जाती है, उन्हें अपनी पिछली कक्षा में 55% लाना अनिवार्य होता है। इसके अलावा हर विषय में न्यूनतम 35 फीसदी अंक निर्धारित हैं।

पहले चरण की परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा ही दे पाएंगे।

आवेदक की आयु Applicant’s age limit

हर वर्ष 1 जुलाई को आधार मानते हुए छात्रों की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ओपन स्कूल के ऐसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष से कम उम्र के हों, कहीं कार्यरत न हो एवं कक्षा 10 वीं की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो, भी यह परीक्षा दें सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें NTSE Online Application details

हर राज्य के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट तैयार की है, जिस पर जाकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आपके स्कूल की तरफ से भी आवेदन करने के लिए फॉर्म दिए जाते हैं। वहीं यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, या आपके मन कोई भी सवाल है, तो हर राज्य के लिए अलग-अलग संपर्क नंबर, ईमेल एड्रेस दिए गए हैं। आप इस लिंक पर क्लिक कर अपने राज्य में होने वाली परीक्षा से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए सूची से संपर्क डिटेल निकाल सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, हर स्कूल से 10 छात्र और 10 छात्रा का एनटीएसई के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। छात्र खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, बशर्ते की संबंधित स्कूल पहले से रजिस्टर्ड हो।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज NTSE Scholarship Documents

आवेदन पत्र के साथ, उम्मीदवारों को इन दस्तावेज को संलग्न करना आवश्यक है। दस्तावेज स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित होने चाहिए।

  • कक्षा 9वीं की अंकसूची।
  • यदि एसटी/एससी या ओबीसी से आते हो तो जाति, शारीरिक निशक्तता है तो जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी के लिए आय प्रमाण पत्र।
  • हालिया पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ।

आरक्षण (Rashtriya Pratibha Khoj Scholarship Reservation)

  • एससी वर्ग से सम्बंधित छात्रों के लिए 15%, एसटी वर्ग के लिए 7.5% और दिव्यांग छात्रों के लिए 4% आरक्षण का प्रावधान है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सिलेबस (NTSE Scholarship Exam syllabus 2022)

वैसे तो राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का कोई निर्धारित सिलेबस नहीं है, लेकिन आप पुराने पेपर्स देखकर इसका आकलन कर सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) में तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण, शाब्दिक, अशाब्दिक सम्बंधित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं शैक्षिक योग्यता परीक्षा में विज्ञान, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र व गणित विषय से जुड़े कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले चरण की परीक्षा की पढ़ाई आप अपने बोर्ड की किताबों या NCERT बुक्स से कर सकते हैं।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा पैटर्न (NTSE Scholarship Exam Pattern 2022)

  • पेन एंड पेपर आधारित-ऑफ़लाइन परीक्षा होती है।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप-एमसीक्यू या बहुवैकल्पिक होते हैं, दिए गए 4 विकल्पों में से एक सही जवाब का चयन करना होता है।
  • दोनों ही चरण की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • सही जवाब देने पर 1 अंक दिया जाता है।

पहले चरण में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर मेट होता है। इसमें एप्टीट्यूड मानसिक योग्यता जांच (मैट)

शैक्षिक योग्यता जांच (सैट) आधारित 100 नम्बर के इतने ही सवाल होते हैं। दूसरे पेपर-सेट में सोशल साइंस से 40, मैथ्स से 20 और साइंस से 40 नम्बर के कुल सौ सवाल पूछे जाते हैं। इनका जवाब 120 मिनट में जवाब देना होता है। सिलेबस स्टेट बोर्ड के अनुसार ही होता है। पहले चरण क्वालीफाई विद्यार्थियों को ही दूसरा चरण की परीक्षा देने का मौका मिलता है।

 

NTSE Scholarship दूसरा चरण

 

दूसरे चरण के पात्रता (NTSE Scholarship second stage Eligibility 2022-2023)

  • पहले चरण में 80% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ही दूसरे चरण की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
  • दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 4000 छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • जो छात्र दूसरे चरण में आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे उन्हें स्कालरशिप दी जाएगी।
  • दूसरे चरण में उतीर्ण होने के लिए कोटा भी निर्धारित किया गया है, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को हर पेपर में 40% व एससी, एसटी व पीएच श्रेणी के विद्यार्थियों को हर पेपर में 32% अंक लाना अनिवार्य है।

प्रश्नपत्र की भाषा

आपके पास असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु या उर्दू में पेपर लेने का विकल्प है।

परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी ही होगा।

दूसरे चरण में भी प्रश्न पत्र दो वर्गों में विभाजित होता है-

मानसिक क्षमता परीक्षण-मेट: इस खंड में प्रश्नों को सोचने की क्षमता, तर्क की शक्ति, निर्णय लेने, मूल्यांकन करने, कल्पना शक्ति की जांच होती है। श्रृंखला, अनुरूपता, पैटर्न धारणा, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, रिक्त स्थान की पूर्ति से आदि से जुड़े सौ प्रश्न पूछे जाते हैं।

शैक्षिक योग्यता टेस्ट-सेट: प्रश्न संख्या 100, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का समय अंतराल 120 मिनट कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं ।

अहर्ताकारी अंक

सामान्य वर्ग-40 प्रतिशत अंक, अजा जजा, नि:शक्त वर्ग 32 प्रतिशत-32अंक

राष्ट्रीय स्तर की लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद विद्यार्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

 

1963 में शुरू हुई थी एनटीएसई

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-एनटीएसई वर्ष 1961 से प्रारम्भ हुई थी। इसका उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान कर छात्रवृत्ति प्रदान करना है। हालांकि एनटीएसई केवल दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई थी। बाद में वर्ष 2012 से राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। दूसरे चरण की परीक्षा केन्द्र स्तर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित की जाती है।

एनटीएसई एक्जाम क्रेक करने के टिप्स

  • NTSE की परीक्षा देने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों को पढ़ना जरूरी होता है। इसके साथ ही पिछले साल की कटऑफ लिस्ट भी चेक करना चाहिए। इससे तैयारी करने में मदद मिलती है।
  • टेस्ट के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है। लगातार पढ़ाई करें और विषयों को अच्छे से पढ़ें। परीक्षा को सवालों के पूरे विश्वास के साथ समय पूरा करने का अभ्यास करें। पहले सरल सवालों के जवाब दें। फिर कम कठिन और उसके बाद कठिन सवालों के जवाब पर फोकस करें। नकारात्मक मार्किंग नहीं होने से गलत जवाब होने पर चिंता नहीं करें। इसलिए सभी सवालों के जवाब जरूर दें।
  • यह परीक्षा लाखों बच्चे देते हैं। अधिक संख्या से नहीं डरें। पूरे फोकस के साथ प्रयास करें।
  • NTSE पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। एक्जाम पैटर्न को समझें।
  • मानक पुस्तकें पढ़े।
  • टाइम टेबल तय कर हर विषय को समय दें। कॉन्सेप्ट क्लियर करने पर जोर दें।
  • इसे अपने 10वीं की पढ़ाई के साथ लिंक करें। एनटीएसई तैयारी परीक्षा के अनुसार चलती है। इसकी तैयारी के लिए अलग से प्रयास करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • मॉक टेस्ट दें।

चयन प्रक्रिया NTSE Scholarship Selection Process

इस छात्रवृत्ति में चयन दो चरण में होता है। पहले चरण के तहत राज्य स्तरीय परीक्षा होती है। जो विद्यार्थी राज्य स्तरीय परीक्षा में सफल होते हैं, वही एनसीईआरटी द्वारा आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सभी राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों के छात्रों की संख्या के आधार पर कोटा दिया गया है। उसी के मुताबिक विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होते हैं। हां, दूसरे चरण की परीक्षा के बाद छात्रवृत्ति के मामले में किसी तरह के कोटे का प्रावधान नहीं है।

NTSE ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

 

Related posts
जॉब अलर्टस्कूल

10वीं पास के बाद आपको मिल सकती हैं यह सरकारी नौकरियां

आपको 10वीं के बाद भी प्राइवेट नौकरी और सरकारी नौकरी दोनों मिल सकती है । लेकिन मेरे विचार से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर नौकरी करना बेहतर नहीं होगा । क्योंकि 10वीं तक आपकी उम्र भी ज्यादा नहीं होती है खासकर प्राइवेट सेक्टर में 10वीं के आधार पर जॉब ज्यादा…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंगन्यूज4यूस्कॉलरशिप

यूजीसी ने बदले पीएचडी दाखिले के नियम: 4 वर्षीय यूजी डिग्री वाले सीधे ले सकेंगे दाखिला, NET/JRF के लिए 60 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित

UGC PhD Admission 2022: इस वर्ष पीएचडी में दाखिले लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पीएचडी में दाखिले से सम्बन्धित नियमों में बदलाव किया है। आयोग द्वारा यूजीसी (मिनिमम स्टैंडर्ड्स एण्ड प्रोसीजर्स फॉर अवार्ड ऑफ पीएचडी डिग्री) रेगुलेशंस, 2016 में संशोधन करते…
एग्जामन्यूज4यूस्कूलस्कॉलरशिप

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एडमिशन-2022-23 : एंट्रेंस टेस्ट आठ जुलाई को

राजस्थान के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रति वर्ष ऑफलाइन आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया गया है। राजस्थान के शिक्षा विभाग के अनुसार, परीक्षा के संबंध में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *