
हर राज्य में सिविल सेवा एक्जाम-पीसीएस का आयोजन किया जाता हैं। प्रशासनिक सेवा के यह पद राज्य सरकार के अंतर्गत होते हैं और इसमें ट्रांसफर राज्य की सीमा में ही होता है। प्रशासनिक सेवा परीक्षा से प्राप्त होने वाला पद समाज के बीच सदैव गौरव की विषय वस्तु रही है। आप भी राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करना चाहते हैं तो जानें पीसीएस के लिए तय योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सफलता पाने के गुर के बारे में।
पीसीएस के लिए योग्यता
राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु आमतौर पर 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में हो सकती है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।
मॉक टेस्ट देने से आपको यह अनुमान होता रहता है कि प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आपका स्तर क्या है। बिहार के अलावा अन्य राज्यों में निगेटिव मार्किंग होती है। अभ्यर्थी उत्तर नहीं देता तो कोई नम्बर नहीं कटेगा लेकिन हर गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाते हैं। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देता है, तो उसको गलत माना जाता है। इसलिए तुक्का पद्धति से बचते हुए सावधानी से उत्तर दें।
मुख्य परीक्षा
यह एक वर्णनात्मक, विश्लेषणात्मक प्रकार की लिखित परीक्षा होती है। इसमें संक्षिप्त, मध्यम और दीर्घ शब्द सीमा वाले प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी प्रश्नों के उत्तर को आयोग द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका में निर्धारित शब्दों में तय समय सीमा में लिखना होता है। प्रीलिम्स परीक्षा के समान, मेन्स में भी राज्य केन्द्रित जानकारी पर फोकस करना चाहिए।
Read More : बारहवीं के बाद दें एसएससी, सीएचएसएल
सावधानी से चुनें वैकल्पिक विषय
मुख्य परीक्षा में मध्यप्रदेश, राजस्थान में मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी व सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पत्र ही होते है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में इनके अलावा वैकल्पिक विषय भी होता है। आवेदकों को तय विषयों में से मेन्स के लिए एक वैकल्पिक विषय चुनना होता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वैकल्पिक विषय को बुद्धिमानी से चुनें क्योंकि इसे स्कोरिंग विषय माना जाता है और इससे आवेदकों को वह बढ़त मिल सकती हैै।
चयन में अहम है सामान्य ज्ञान की भूमिका
मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान के स्तर को अच्छी तरह से जांचा जाता हैं। करंट अफेयर्स के लिए लगातार अपडेट रहें। इसके लिए आपको प्रतिदिन एक स्तरीय दैनिक अखबार पढऩे व टीवी पर न्यूज चैनल देखने की आदत बनाएं। आपको अच्छे प्रकाशक और लेखक की प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। किसी भी प्रश्न का सही उत्तर की जांच के लिए इंटरनेट की सहायता लेना अति लाभदायक होगा।
तार्किक दक्षता मानसिक योग्यता और संख्यनन पाठ्यक्रम का हिस्सा होता है। इस खंड के लिये अंकगणित के अवधारणात्मक पहलुओं के साथ सांख्यिकीय से सम्बंधित अवधारणाओं एवं प्रश्नों का अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। इनकी प्रकृति दसवीं कक्षा के स्तर की होती हैैं। प्रश्नों का अभ्यास पूर्व में पूछे गए प्रश्नों को विभिन्न खंडों में वर्गीकृत कर के किया जा सकता है।