
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य एवं अवर अधीनस्थ सेवा-पीसीएस परीक्षा-2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके जरिए राज्य के कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर वैकेंसी की पूरी डीटेल जारी की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 5 मार्च तक जारी रहेगी। एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख, 2 मार्च रहेगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारीख – 05 मार्च 2021 यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख . 13 जून 2021 को होगी। प्रदेश में प्रशासनिक सेवाओं में काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री ली है, आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच हैं तो आप इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने के योग्य हैं। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
सब रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसीक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीए जिला प्रशासनिक अधिकारी, एसोसिएट डीआईओएस व अन्य पद, जिला लेखा अधिकारी (राजस्व), असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड-1 व 2), असिस्टेंट लेबल कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर, डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर, फूड सेफ्टी ऑफिसर-डेजिग्नेटेड ऑफिसर, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट केन ऑफिसर, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर, सरकार इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर (हॉर्टीकल्चर), मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन (जनरल), असिस्टेंट स्टोर पर्चेज ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री)।
कैसे करें आवेदन
यूपीपीएससी पीसीएस 2021 के लिए आपको आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है। जेनरल व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए, एससी व एसटी के लिए 65 रुपए और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए है।
यह रहेगी चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष में एक बार यूपी पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा तीन चरण की परीक्षा पास करनी होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू का होगा। यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (जीएस) 1 और 2 और मेन्स में सामान्य हिंदी, निबंध, जीएस-1, 2, 3 और 4 तथा वैकल्पिक पेपर 1 और 2 शामिल हैं। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों ऑफलाइन मोड में जाती हैं। यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एक ओब्जेक्टिव परीक्षा है जबकि मेन्स विषयपरक यानी सब्जेक्टिव है। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि यह परीक्षा की तैयारी की दिशा में पहला कदम है। अत: परीक्षा में सफल होने के लिए आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Read more; जानिए उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा-पीसीएस के बारे में