
इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन 2021 का पहला सेशन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए की ओर से इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एग्जाम जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड में परीक्षा की डेट, समय और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स के साथ ही कैंडिडेट्स के रोल नंबर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि दर्ज होंगे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान फॅलो की जाने वाली गाइड लाइन भी होगी।
जेईई मेन-2021परीक्षा के लिए 6 लाख 61 हजार 761 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। परीक्षा के लिए इनको अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। जेईई मेन-2021 पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा होगी जबकि पेपर 2 बी के लिए सिंगल शिफ्ट में परीक्षा होगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा।
इस बार 4 सेशन में होगा एग्जाम
इस बार जेईई मेन-2021 साल में चार बार आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद एग्जाम का सेकंड राउंड 15 से 18 मार्च, तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24से 28 मई तक होगा। इसके साथ ही पहली बार परीक्षा हिंदी समेत 13 भाषाओं में होगी।
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
•सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://nta.nic.in पर जाएं।
•होमपेज पर जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 की लिंक पर क्लिक करें।
•नया पेज ओपन होते ही मांगी गई सारी डिटेल्स-आपका एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि जो आपने फॉर्म में भरी थी, भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
•सबमिट करते ही एडमिट स्क्रीन पर कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा।
•अब कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड का प्रिंट ए फोर साइज के सफेद कागज पर निकाल लें।
• प्रिंटआउट निकल कर अपने पास रख लें। ध्यान रहे कि एनटीए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा। इसलिए आप इसकी कॉपी अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर पर सेव जरूर करें और 3-4 प्रिंट आउट लेकर भी सुरक्षित रखें।
•प्रिंट आउट लेने के बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ लें। इन दिशानिर्देशों का आपको परीक्षा के दौरान पालन करना है। नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ध्यान रखें इन बातों का
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है। नहीं तो परीक्षा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानिए, आपको किन बातों का ख्याल रखना है-
•जेईई मेन के नाम से फर्जी वेबसाइट्स भी चलाई जा रही हैं, जिसके बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले भी सावधान किया था। इसलिए ध्यान रखें कि आप सिर्फ एनटीए या जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट्स http://jeemain.nta.nic.inसे http://nta.nic.in ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
•जब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आए तो उसमें अपने नाम से लेकर हर जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें। अगर कहीं कोई गलती है, तो उसमें सुधार के लिए तुरंत रिक्वेस्ट डालें। आप एनटीए से 0120-6895200 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
•एडमिट कार्ड एक से ज्यादा पेज का हो सकता है। कोई भी पेज छूटना नहीं चाहिए। सभी पन्नों का प्रिंट आउट जरूर लें और एक साथ अटैच करके रखें।
•एडमिट कार्ड के अलावा आपको एनटीए की वेबसाइट से कोविड का सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर प्रिंट लेना है। इसको अच्छी तरह भरना है। एडमिट कार्ड के साथ-साथ यह फॉर्म बेहद जरूरी है।
•कई स्टूडेंट्स यह भी पूछते हैं कि एडमिट कार्ड का प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट में लेना है या कलर। स्पष्ट कर दें कि एनटीए की ओर से इस संबंध में कोई दबाव नहीं है। आप ब्लैक एंड व्हाइट या कलर किसी भी तरह का प्रिंट आउट ले सकते हैं। बस ध्यान रखें कि प्रिंट बिल्कुल साफ होना चाहिए।
•एडमिट कार्ड के साथ आप अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजिनल फोटो आईडी जैसे . पासपोर्ट, वोटर आईडी,आधार, दिव्यांगता प्रमाणपत्र (अगर इस श्रेणी में आवेदन किया है तो) रखें। इन सभी चीजों को लेकर आपको परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा।