
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2021 है। ऑनलाइन मोड से परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2021 है।
इस बार यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के जरिए असिस्टेंट इंजीनियर के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
अभ्यर्थी 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष का हो चुका हो। अभ्यर्थी 1 जुलाई 2021 को 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं हो। यानी उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सभी आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
और अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर मिलेगी जो कि आज शाम तक uppsc.up.nic.in पर जारी होगा।