करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

ट्रेवल-ट्यूरिज्मन्यूज4यूरेलवे

Railway Recruitment 2022: 10वीं और ITI पास हैं तो 27 जून तक करें आवेदन, रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway vacancy 2022
Railway

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे ने विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं में अपरेंटिस के पदों भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (Railway Recruitment 2022) के लिए 28 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जून है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrc-wr.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही इस लिंक https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/173.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3612 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

फिटर – 941 पद
वेल्डर – 378 पद
बढ़ई – 221 पद,
पेंटर – 213 पद,
डीजल मैकेनिक – 209 पद
मैकेनिक मोटर वाहन – 15 पद
इलेक्ट्रीशियन – 639 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 112 पद
वायरमैन – 14 पद
रेफ्रिजरेटर (एसी – मैकेनिक) – 147 पद
पाइप फिटर – 186 पद
प्लम्बर – 126 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 88 पद
पासा – 252 पद
आशुलिपिक – 8 पद
मशीनिस्ट – 26 पद
टर्नर – 37 पद

योग्यता

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है।
रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाएं।
होमपेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें।
फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें।
इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

पायलट कैसे बनें

पायलट वह व्यक्ति होता है जिसके द्वारा वायुयान संचालित किया जाता है वायुयान में मुख्य पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है जो विमान चलाने में सहायता करते हैं। यह कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी का होता है। इसलिए पायलट को मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य होना…
जनरलन्यूज4यू

राजस्थान के 545 कॉलेजों में प्रवेश शुरू, 5 जुलाई तक करें आवेदन, 15 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के 500 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *