करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरलन्यूज4यू

राजस्थान के 545 कॉलेजों में प्रवेश शुरू, 5 जुलाई तक करें आवेदन, 15 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

गवर्नमेंट कॉलेज कोटा
गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के 500 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जुलाई है। एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 8 जुलाई के दिन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे। वहीं, 10 जुलाई को स्टूडेंट्स की प्रायोरिटी लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 13 जुलाई को फीस जमा की जाएगी। जबकि 14 जुलाई को फर्स्ट कटऑफ लिस्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट का आवंटन भी किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जुलाई से कॉलेजों में पढ़ाई का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।

एडमिशन पॉलिसी

राजस्थान में इस साल भी कॉलेजों में एडमिशन 12वीं कक्षा के पर्सेंटेज के आधार पर होंगे, पर्सेंटाइल फॉर्मूले से नहीं। कॉलेज में एडमिशन के लिए भारतीय सेना, केन्द्रीय सशस्त्र बल के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के लिए 3% सीटें आरक्षित थी। इनमें अब राजस्थान पुलिस कर्मियों के बच्चों काे भी जगह मिलेगी। स्टूडेंट्स को पहले की तरह को-एजुकेशन कॉलेजों में छात्राओं काे 3% बोनस मिलेगा। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी चालू रहेगी।

प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन के लिए आर्ट्स, कॉमर्स में कम से कम 45% और साइंस में कम से कम 12वीं में 48% नंबर लाने पर ही एडमिशन हाेंगे।
मूल रूप से भारत के रहने वाले विदेशी बच्चों को भी राज्य के कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। जबकि मूल रूप से विदेशी छात्रों को इस बार एडमिशन नहीं मिल सकेगा।
UGC के नियमों के अनुसार जो कॉलेज ऑनलाइन एजुकेशन के लिए मान्य नहीं है। उनकी डिग्रियों के आधार पर भी राजस्थान के कॉलेज में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
प्रवेश हेतु एडमिशन पर क्लिक करना होगा जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन में अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन पर क्लिक करें।
इसके बाद SSO लॉगिन पेज खुलेगा जिस पर एसएसओ आईडी पासवर्ड इन कैप्चा कोड डालने के बाद लॉगिन करें।
SSO आईडी पर सिटिजन एप पर क्लिक करें।
इस पर बने आइकन में से DCE App पर क्लिक करें।
इस वेब पेज के दाहिने और ऑनलाइन ऐडमिशन इन यूजी कोर्स के बिंदु संख्या तीन पर क्लिक करें।
इस वेब पेज पर जिस महाविद्यालय में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह जिले का नाम चुने।
इसके बाद कॉलेज का नाम चुने।
अब आपको अपने सामान्य जानकारी 10वीं और 12वीं के अंक वह मार्कशीट के नंबर दर्ज करने हैं।
सात के अंतर रोल नंबर माता का नाम पिता का नाम अन्य जानकारी भरनी होगी।
एड्रेस और अपने विषयों का चुनाव करना है।
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

यह हैं कॉलेज में एडमिशन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स

रंगीन पासपोर्ट फोटो
कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट
ईमेल आईडी
SSO आईडी
बैंक खाता
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
जन आधार का

राजस्थान की नई एडमिशन पॉलिसी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रदेश के सरकारी कॉलेज की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related posts
जनरल

एमबीबीएस के बाद यह हो सकते हैं विकल्प

एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में ही काम करना पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है जो एमबीबीएस के बाद ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन चुनते हैं। माना जाता है कि एमबीबीएस के बाद छात्रों के पास कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही होते हैं,…
जनरल

जानिए, नीट के बाद क्या हैं करियर के अवसर

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नीट का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के मन में यह सवाल होता है, नीट के बाद क्या करें। नीट देने वाले करीब-करीब सभी…
जनरल

12वीं के बाद नीट में बिना भी बना सकते है मेडिकल फील्ड में करियर

चिकित्सा डोमेन में कई अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं जो इस व्यवस्था को सुचारू चलने के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि रुचि हो तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, क्लिनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री जैसे प्रोग्राम नीट के बिना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *