करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

पायलट कैसे बनें

पायलट वह व्यक्ति होता है जिसके द्वारा वायुयान संचालित किया जाता है वायुयान में मुख्य पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है जो विमान चलाने में सहायता करते हैं। यह कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी का होता है। इसलिए पायलट को मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य होना चाहिए। क्या पायलट बनना आपका सपना है तो जानिए पायलट कैसे बनते हैं।

पायलट बनने की योग्यता

♦ बारहवीं मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय से उत्तीर्ण हो।

♦ सफल पायलट के लिए उसका मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए। अभ्यर्थी के मस्तिष्क एवं शारीरिक अंगों में उचित ताल-मेल और समन्वय हो, हर परिस्थिति में पूर्ण शान्त, संयमी, आत्म-विश्वास, आत्म-नियंत्रण एवं व्यवहारिक सूझ-बूझ होना अपेक्षित है।

♦ लम्बाई: 5 फीट 5 इंच
♦ नेत्रदृष्टि: 6/6. इस क्षेत्र में अभ्यर्थी की आंखों की रोशनी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए और आपका मोटर स्किल्स कॉर्डिनेशन बहुत ही अच्छा होना चाहिए।

पायलेट बनने के लाइसेंस

पायलेट बनने से पूर्व तीन प्रकार के लाइसेंस लेना जरूरी होता हैं –
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से मान्यता प्राप्त किसी भी फ्लाइंग क्लब में खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके बाद एयर रेग्यूलेशन, एविएशन मेटेरोलॉजी, एयर नेविगेशन आदि विषयों में एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। उत्तीर्ण छात्रों को मेडिकल टैस्ट पास करना होता है जिसे एयरफोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट, नई दिल्ली या इंस्टीट्यूशन ऑफ एविएशन मेडिसिन, बेंगलूरु आयोजित करता है। इसके बाद स्टूडेंट को स्टूडेंट पायलट लाइसेंस दिया जाता है जो १२ माह तक वैध होता है। इसके मानकों को पूरा करने के बाद छात्र प्राइवेट पायलेट लाइसेंस सर्टिफिकेट एग्जाम दे सकते हैं। कामर्शियल पायलट लाइसेंस सर्टिफिकेट प्राप्त कर कामर्शियल पायलट भी बन सकते हैं।

स्टूडेन्ट पायलेट लाइसेंस

छात्र पायलट प्रमाण पत्र के लिए पात्र होने के लिए आयु काम से कम16 वर्ष हो। अंग्रेजी पढऩे, बोलने, लिखने और समझने की योग्यता होना चाहिए ।

प्राइवेट पायलेट लाइसेंस

निजी पायलट बनने के लिए आवेदक कम से कम 17 वर्ष हो। अंग्रेजी पढऩे, बोलने, लिखने और समझने की योग्यता हो।

इसके अतिरिक्त, आपको संघीय विमानन नियमों के अनुसार आवश्यक जमीन और उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

कमर्शियल पायलट लाइसेंस

कमर्शियल वाणिज्यिक पायलट और उड़ान प्रशिक्षक आवेदकों को कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए और अभ्यर्थी को अंग्रेजी पढऩे, बोलने, लिखने और समझने की योग्यता होनी चाहिए।

एयरलाइन परिवहन पायलट

अधिकांश एटीपी आवेदकों की आयु 23 वर्ष होनी चाहिए लेकिन कुछ पायलट 21 साल की उम्र में प्रतिबंधित एटीपी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

फ्लाइट ट्रेनिंग

प्रत्येक पायलट प्रमाणपत्र या रेटिंग में आम तौर पर ग्राउंड स्कूल और उड़ान प्रशिक्षण दोनों को शामिल किया जाता है। इसके अंतर्गत छात्रों को एफएए लिखित परीक्षा और एफएए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है।

ग्राउंड स्कूल में विभिन्न विधियों के द्वारा पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है। बड़े फ्लाइट स्कूलों में ग्राउंड स्कूल प्रशिक्षण अक्सर कक्षा सेटिंग में आयोजित किया जाता है।

कभी-कभी ग्राउंड स्कूल एक कंप्यूटर आधारित पाठ्यक्रम या ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से एक उड़ान प्रशिक्षक के साथ आयोजित किया जाता है।

एक प्रतिष्ठित फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में एफएए लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सभी आवश्यक सामग्री को शामिल किया जाता है। इसमें लिखित परीक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षक साइन ऑप्शन शामिल रहता है। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत छोटे से उड़ान स्कूल, फिक्स्ड आधारित ऑपरेटर-एफबीओ पीईए जैसे बड़े उड़ान स्कूल के साथ प्रशिक्षण को सम्मिलित किया जाता है।

मान्यता प्राप्त स्कूल में उड़ान प्रशिक्षण आयोजित करने से कई प्रकार के लाभ है। इन लाभ के अंतर्गत आपको अच्छे प्रशिक्षकों और विमानों के साथ लगातार उड़ानों का लाभ प्राप्त होता है।

करियर के अवसर और वेतनमान

हमारे देश में नई एयरलाइन्स कम्पनियों के आने से फ्लाइटों की संख्या व एयरपोर्ट के आकार में बढ़ोतरी हुई है। इस क्षेत्र में कई निजी तथा विदेशी एयरलाइन्स विश्व के विभिन्न भागों में परिवहन सेवाऐं उपलब्ध करा रही है। अत: इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। मुख्य पायलट को 4 से 5 लाख रुपये प्रतिमाह प्राप्त होता है और सह पायलटों को 2 से लेकर 3.25 लाख रुपए प्रति माह तक का वेतन आसानी से प्राप्त हो जाता है।

मुख्य प्रशिक्षण संस्थान

एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली

फ्लाई हाई एविएशन, दिल्ली।

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ विएशन, आईएसए, नई दिल्ली

राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एयरोनोटिक्स, जयपुर

एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनोटिक्स, लखनऊ।

गुजरात फ्लाइंग क्लब, सिविल एरोड्रम, बड़ौदा

इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई

अमेरिकन फ्लायर्स प्रा. लि. गोरेगांव, मुम्बई

ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे

नुजूम एविएषन प्रा.लि., जयनगर, बेंगलुरू

ओरिएन्ट फ्लाइट स्कूल, चैन्नई

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Related posts
ट्रेवल-ट्यूरिज्मन्यूज4यूरेलवे

Railway Recruitment 2022: 10वीं और ITI पास हैं तो 27 जून तक करें आवेदन, रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन…
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

महिला पायलट के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे

पूरी दुनिया के देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं। आजकल जहां महिलाओं को उनकी पसंद के करियर के लिए परिवार का ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कंपनियां और साथी पायलट भी उन्हें बढ़ावा दे रही हैं। ऐसे में महिला पायलट की यह संख्या हर साल…
ट्रेवल-ट्यूरिज्मरेलवे

लोको पायलट कैसे बनें

लोको पायलट को ट्रेन ड्राइवर भी कहा जाता है। ट्रेन संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लोको पायलट पर होती है। इस प्रकार लोको पायलट का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। रेलवे द्वारा समय-समय पर इन पदों पर नियुक्तियां निकाली जाती है। शैक्षिक योग्यता और आयु आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *