करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

महिला पायलट के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे

woman pilot
woman_pilot

पूरी दुनिया के देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं। आजकल जहां महिलाओं को उनकी पसंद के करियर के लिए परिवार का ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कंपनियां और साथी पायलट भी उन्हें बढ़ावा दे रही हैं। ऐसे में महिला पायलट की यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।

भारत ने ही विमानन जगत को न केवल पहली कामर्शियल पायलट दी, बल्कि पहली सबसे कम उम्र की जेट कमांडर का खिताब भी भारतीय महिला के पास ही है। खास बात यह है कि भारतीय महिला पायलटों का औसत दुनिया भर की महिला पायलटों से दोगुना है।

इंडियन एयरलाइंस ने 1966 में दुर्भा बनर्जी को विश्व की पहली कमर्शियल पायलट के पद पर तैनात किया था। इसके अलावा, विश्व में पहली बार 1989 में फस्र्ट आल वूमेन क्रू फ्लाइट की कमान कैप्टन सौदामिनी देशमुख को सौंपी गई थी। विमानन जगत में भारतीय महिलाओं के सफलता की कहानी यहीं नहीं रुकती है। दुनिया में सबसे कम उम्र में जेट कमांडर बनने का खिताब भी कैप्टन निवेदिता भसीन के पास है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में विमानों के परिचालन के लिए एयर इंडिया ने 1988 में पहली बार हरप्रीत सिंह को महिला पायलट नियुक्त किया था।

भारत महिला पायलटों की औसत संख्या के मामले में सबसे आगे है। मौजूदा दौर में जहां विश्व में महिला पायलटों का औसत महज पांच फीसदी है। वहीं भारत में महिला पायलटों की संख्या 12 फीसदी से अधिक है।

दुनिया में कुल पायलट्स की संख्या 1 लाख 51 हजार 624 है। इसमें महज 8 हजार 118 पायलट महिलाएं हैं। यानि दुनिया में महिला पायलट्स की संख्या महज 5.4 फीसदी है। इसमें से केवल 2 हजार 225 (1.5 फीसदी) महिला पायलट को कमांडर का पद मिला हुआ है। वहीं भारत की बात करें तो देश में कुल पायलट्स की संख्या 8 हजार 797 है। इसमें 1 हजार 92 पायलट महिला पायलट कमांडर के पद पर तैनात है।

अमेरिका और चीन भी बहुत पीछे

भारत में जहां महिला पायलटों की संख्या कुल पायलटों के अनुपात में करीब 13 फीसदी है। वहीं विश्व में यह औसत करीब पांच से छह फीसदी के बीच है। अमेरिका में कुल पायलटों के अनुपात में महिला पायलटों की संख्या केवल तीन और चीन में एक फीसदी से भी कम है।

मदगार हैं सीनियर महिला पायलट

भारत में इंडियन वूमेन पायलट एसोसिएशन से जुड़़ी महिला पायलट्स का एक वर्ग ऐसा है जो पायलट बनने में इच्छुक युवतियों की मदद कर रहा हैं। बीते कुछ वर्षों में एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले आ चुके हैं, जिसमें आर्थिक तंगी के चलते भावी महिला पायलट की ट्रेनिंग बीच में रुक गई और मदद के लिए महिला पायलटों ने आपस में चंदा कर आर्थिक मदद की।

Related posts
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

पायलट कैसे बनें

पायलट वह व्यक्ति होता है जिसके द्वारा वायुयान संचालित किया जाता है वायुयान में मुख्य पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है जो विमान चलाने में सहायता करते हैं। यह कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी का होता है। इसलिए पायलट को मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य होना…
ट्रेवल-ट्यूरिज्मन्यूज4यूरेलवे

Railway Recruitment 2022: 10वीं और ITI पास हैं तो 27 जून तक करें आवेदन, रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन…
ट्रेवल-ट्यूरिज्मरेलवे

लोको पायलट कैसे बनें

लोको पायलट को ट्रेन ड्राइवर भी कहा जाता है। ट्रेन संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लोको पायलट पर होती है। इस प्रकार लोको पायलट का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। रेलवे द्वारा समय-समय पर इन पदों पर नियुक्तियां निकाली जाती है। शैक्षिक योग्यता और आयु आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *