करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

करियर ऑप्शनफार्मेसीमेडिकल

फार्मेसी: दवाइयों के विक्रय एवं वितरण में बनाएं करियर

मेडिकल ऑफिसर
मेडिकल ऑफिसर

रोगों के उपचार से सम्बन्धित दवाइयों के विक्रय एवं वितरण से सम्बन्धित कार्य फार्मासिस्ट द्वारा किया जाता है। फार्मेसी में कॅरियर बनाने के लिए विज्ञान-रसायन, भौतिक के साथ गणित, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान के साथ 10+2 करना होता है। सरकारी एवं निजी क्षेत्र में फार्मासिस्ट के लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होते हैं। दवाई उत्पादन, उसके प्रचार प्रसार, विक्रय आदि क्षेत्र इससे सम्बन्धित हैं।

ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट जीपैट (GPAT)

ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट जीपैट (GPAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन एम.फार्मा M.Pharm प्रोग्रामों में दाखिले के लिए होता है। 2018 तक, यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MoE) के निर्देशों के अनुसार हर साल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित किया जाता था। टेस्ट अब एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा। GPAT तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है जो एक सत्र में आयोजित की जाती है।

GPAT स्कोर सभी AICTE- स्वीकृत संस्थानों / विश्वविद्यालय विभागों / घटक कॉलेजों / संबद्ध कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है। फार्मेसी के क्षेत्र में कुछ छात्रवृत्तियां और अन्य वित्तीय सहायता भी जीपैट स्कोर के आधार पर दी जाती है। छात्रों को इसके आधार पर जीपैट स्कोर स्वीकार ने वाले एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों यूनिवर्सिटी के विभागों में दाखिला मिलता है। जीपैट एग्जाम का स्कोर तीन साल तक वैध रहता है।

एग्जाम पैटर्न

ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट तीन घंटे का कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। इसका आयोजन एक ही सेशन में होता है। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट होती है। कुल माक्र्स 500 व सवालों की कुल संख्या 125 होती है।प्रत्येक सवाल के लिए 4 नंबर निर्धारित होते हैं। जीपैट में एमसीक्यू यानि ओब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। हर गलत सवाल के लिए आपके एक चौथाई नंबर अतिरिक्त कट जाएंगे यानी एक नंबर कट जाएगा। इसका मतलब हुआ कि अगर आपने किसी सवाल का गलत जवाब लिखा तो उस सवाल के लिए आपके कुल पांच नंबर कटेंगे। अगर किसी सवाल को आप छोड़ देते हैं तो उसके लिए आपका कोई नंबर नहीं कटेगा।

तैयारी के टिप्स

-जीपैट में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी अपनी मजबूती पर विश्वास करना और पूरी सटीकता के साथ जवाब देना है। जिस सवाल पर थोड़ा सा भी संशय हो, उसे छोड़ देना बेहतर है क्योंकि इस स्थिति में आपके अतिरिक्त नंबर कट सकते हैं। प्रश्नपत्र मिलने के बाद अगले 15 मिनट तक ध्यान से पेपर को पढ़े। सवालों का जवाब देने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। पहले उन सवालों को हल करें जिनको लेकर आप पूरी तरह आश्वस्त हैं।

-ड्रग्स के सभी शेड्यूल को याद कर लें क्योंकि उससे एक सवाल जरूर आता है। हर्बल ड्रग्स की फैमिली पर 3 से 4 सवाल जरूर होते हैं।
-अब हर साल न्यूमेरिकल की संख्या जीपैट एग्जाम में बढ़ती जा रही है। आमतौर पर फार्मेसी के सभी छात्रों में न्यूमेरिकल को लेकर डर पाया जाता है। लेकिन जीपैट में अच्छे नंबर लाने के लिए इन न्यूमेरिकल सवालों को हल करना अनिवार्य है। जीपैट में सीमित प्रकार के न्यूमेरिकल सवाल होते हैं। ज्यादातर न्यूमेरिकल बायॉफार्मासुटिक्सए एलिगेशन कि विधि, फ्र ीजिंग पॉइंट में डिप्रेशन और शरीर के वजन और उम्र के आधार पर दवा की खुराक से संबंधित होते हैं।
-हर साल रिसिप्टर्स पर सवाल जरूर होते हैं। इसको जरूर क्लियर करना चाहिए। हर साल स्पेक्ट्रॉस्कोपी पर 6 से 8 सवाल जरूर रहते हैं। ड्रग्स के सभी वर्गों को का एक अलग नोट बनाएं। ड्रग्स की क्लासिफिकेशन पर आपसे सवाल जरूर पूछे जाते हैं। अमिनो एसिड को लेकर भी सवाल जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए जीपैट में बैठने से पहले उन टॉपिक को जरूर क्लियर करें।

Related posts
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…
नर्सिंगमेडिकल

सेवा का जुनून है तो नर्सिंग को बनाएं करियर

डॉक्टर और शिक्षक की तरह नर्सिंग भी ऐसा सम्मानजनक पेशा जिनकी सेवाओं का मूल्य नहीं लगाया जा सकता। मरीज का इलाज डॉक्टर करता है परन्तु देखभाल नर्स ही करती है। यदि आपमें रोगियों की सेवा करने का जुनून है, नई तकनीक को आत्मसात करने और तनावपूर्ण हालात को संभालने की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *