
सरकार अब 12वीं पास करने पर छात्राओं को 25 हजार रुपए और ग्रेजुएशन पूरा करने पर 50 हजार रुपए देगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य में इंटर पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। बढ़ी हुई स्कॉलरशिप की रकम वित्तीय वर्ष 2021-22 से ही लागू की जाएगी।
राज्य मंत्रीमंडल ने मंगलवार को राज्य शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य में बाल विवाह पर रोकने और छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार यह योजना चला रही है। सरकार के अनुसार इस स्कीम से राज्य की करीब 1.6 करोड़ छात्राओं को फायदा मिलेगा।
विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि यदि उनकी सरकार फिर से बनी तो स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रस्ताव तैयार किया। प्रस्ताव को वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद कैबिनेट की भी मुहर लग गई। कैबिनेट के इस निर्णय से फिलहाल साढ़े तीन लाख इंटर पास करने वाली और 80 हजार स्नातक पास करने वाली लड़कियों के लिए प्रावधान किया गया। हालांकि संख्या अधिक होने पर सभी छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा। इस बार पिछली बार की अपेक्षा सौ करोड़ रुपए की राशि अधिक बांटी जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार सरकार इसके लिए पहले से ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चला रही है। लेकिन अब इसके तहत मिलने वाली राशि दोगुनी से ज्यादा कर दी गई है। पहले इंटर पास करने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए और ग्रेजुएशन या समतुल्य डिग्री पूरी करने पर 25 हजार रुपए दिए जाते थे। अविवाहित छात्राओं को ही इस स्कॉलरशिप का फायदा मिलता है।