
- राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम: 1295 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 22 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख
राजस्थान सरकार ने बिजली कंपनियों में 2 हजार 370 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के अलावा बिजली उत्पादन और बिजली प्रसारण कंपनी के पदों पर आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने विभिन्न 1295 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 22 मार्च तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स निगम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
पद योग्यता
जूनियर असिस्टेंट इंटरमीडिएट
स्टेनोग्राफर बैचलर डिग्री
जूनियर अकाउंटेंट बीबीएए एमबीएए बीकॉम
जूनियर लीगल ऑफिसर एलएलबी
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर पोस्ट ग्रेजुएशन
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस . 1200 रुपए
बीसीए एसटीए एससी और दिव्यांग-1000 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स निगम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
इन पदों पर 16 मार्च तक ही कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान राज्य विद्युत प्रशासन निगम में 1295 और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 1075 पदों पर भर्ती का जाएगी। इन पदों में इंजीनियर, लेखाधिकारी, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक और लिपिक सहित अन्य पद शामिल है। टेक्निकल अधिकारी और मंत्रालयिक संवर्ग पर भी भर्ती होगी। इसके लिए 24 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://energy.rajasthan.gov.inपर जाकर करना होगा। नियम और शर्त आयु, अपेक्षित शैक्षिक योग्यता और छूट, वेतन, ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के विभिन्न विभागों में 1075 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी जो 16 मार्च तक जारी रहेगी। पहले चरण में असिस्टेंट इंजीनियर के 39, एकाउंट्स ऑफिसर के 11, पर्सोनेल ऑफिसर के 6, जूनियर इंजीनियर के 946, जूनियर केमिस्ट के 27, सूचना सहायक के 46 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।