करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कॉमर्सन्यूज4यूबैंकिंग

RBI Officer Grade B Result 2021 पेपर-1 के परिणाम घोषित, जानिए कब होगा पेपर-2 और 3

RBI Officer Grade B Recruitment 2021 Result,
रिजर्व बैंक में ऑफिस अटेंडेंट भर्ती -2021

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 06 मार्च 2021 को हुई आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर-1 परीक्षा का परिणाम आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट घोषित षर दिया गया है। इसमें कुल 322 रिक्तियां हैं। इनमें से आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी जनरल की 270, डीईपीआर की 29 और डीएसआईएम के 23 रिक्त पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 28 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक आवेदन मांगे गए थे।

जो उम्मीदवार आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी पेपर-1 में क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें पेपर-2 देना होगा। 31 मार्च 2021 को दो शिफ्ट में डीआपीआर का पेपर-2 अर्थशास्त्र और पेपर-3 अंग्रेजी होगा। जबकि डीएसआईएम का पेपर-2 स्टेटिक्स और पेपर-3 अंग्रेजी का होगा। वहीं 1 अप्रैल को ग्रेड बी-डीआर जनरल का पेपर-3 एफ एंड एम और दूसरी शिफ्ट में पेपर-1 ईएसआई, पेपर-2-अग्रेंजी होगा। एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस सेक्टर में करियर

बीमा का क्षेत्र काफी व्यापक हैै। बीमा कंपनियों के पास आज लगभग हर परिस्थिति से निपटने के लिए पॉलिसी हैं-जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, वाहन बीमा, गृह बीमा..। कुछ वर्ष पहले तक बीमा क्षेत्र में सरकारी कंपनियों का एकाधिकार था लेकिन निजी क्षेत्र को बीमा की अनुमति मिलने के…
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस इंडस्ट्री की रीढ़ हैं एक्युरियल प्रोफेशनल्स

एक्युरियल प्रोफेशनल्स की मांग उन सभी सेक्टरों में होती है, जहां वित्तीय जोखिम की गुंजाइश होती है। एक्युरी प्रोफेशनल्स मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स के मेथड्स का इस्तेमाल कर इंश्योरेंस और फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का अनुमान लगाते हैं। फील्ड एक्युरीज प्रोफेशनल्स पॉलिसी होल्डर्स की डेथ, बीमारी, दुर्घटना, विकलांगता आदि की स्थिति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *