
भारतीय डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ और केरल सर्कल में डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मैनेजर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनेजर के 2558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें केरल सर्कल में 1421 और छत्तीसगढ़ सर्कल. 1137 भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 07 अप्रैैल है। इन पदों पर भर्ती के लिए न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और नहीं कोई इंटरव्यू होगा।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग-कोई शल्क नहीं
सामान्य और अन्य-100 रुपए
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 10वीं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को डायरेक्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।