करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

नीटन्यूज4यूमेडिकल

NEET UG 2021मेडिकल प्रवेश परीक्षा 1 अगस्त को

NEET UG -2021
NEET UG -2021

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) 2021 आवेदन के लिए, NTA किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिवेट करने वाला है।

नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2021 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा MBBS/BDS कोर्सेज और अन्य अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में अप्रूव्ड/मान्यता प्राप्त मेडिकल/डेंटल और अन्य कॉलेजों या संस्थानों में एडमिशन के लिए किया जाएगा। अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा 1 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी।

मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी मेडिकल उम्मीदवार एनईईटी 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद, सूचना विवरणिका परीक्षा प्रारूप भी जारी किया जाएगा।

कौन भर सकता है नीट का फॉर्म

बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री मुख्य विषयों के रूप में 12वीं क्लास पास स्टूडेंट्स नीट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों का 12वीं का रिजल्ट अभी नहीं आया है या ओपन स्कूल या प्राइवेट से 12वीं (10+2) परीक्षा पास की है, वे भी NEET UG Application Form भर सकते हैं।

फॉर्म भरने के लिए ये चाहिए

उम्मीदवार के पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन या ई-कॉपी।
उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी।
छात्र के बाएं हाथ के अंगूठे के निशान के ई-वर्जन की स्कैन की गई फोटो।
10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट।

आयु सीमा

आवेदन के समय (31 दिसंबर 2021) उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष और अधिकम 25 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट है।

कैसे करें आवेदन

NEET UG 2021 आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में नीट 2021 का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। ध्यान रखें कि, एप्लीकेशन फॉर्म में दिया गया ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर मान्य होना चाहिए क्योंक एनटीए द्वारा सभी जरूरी सूचना रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। समय पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
नीटन्यूज4यूमेडिकल

NEET UG 2021: अब 1 अगस्त को ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा