
अप्रैल के बाद अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में जानकारी ट्वीट की है।
एनटीए ने कहा है कि जेईई मेन 2021 के दो सत्रों फरवरी और मार्च की परीक्षा ली जा चुकी है। अप्रैल की परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी। लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा भी स्थगित की जा रही है। ये एग्जाम्स 24 से 28 मई 2021 तक होने थे। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि जेईई मेन मई 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए थे। एनटीए ने कहा है कि रजिस्ट्रेशंस की तारीख भी बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही सलाह दी है कि इस अतिरिक्त समय को स्टूडेंट्स बेहतर तैयारी के लिए उपयोग में लाएं।
एनटीए ने कहा है कि स्टूडेंट्स परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in विजिट करते रहें। जेईई मेन के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
बाद में जारी होगी नई तारीख
इससे पहले एनटीए ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते अप्रैल में होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक किया जाना था। एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन परीक्षा 2021 के अप्रैल और मई सेशन की स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें बाद में जारी की जाएगी।
साल चार सेशन में होगी परीक्षा
इस साल जेईई मेन की परीक्षा चार सेशन में आयोजित की जा रही है। इसके तहत पहले दो सेशन की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में पहले ही पूरी हो चुकी हैं। जिसके बाद तीसरे फेज की परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित होनी थी। लेकिन,फिलहाल इन्हें स्थगित कर दिया गया है। एनटीए के मुताबिक फरवरी सेशन में कुल 6,20,978 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि मार्च में यह संख्या 5,56,248 थी।