
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। CGPSC परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://psc.cg.gov.inके जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। (CGPSC Prelims 2020) परीक्षा में कुल 2763 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए कैंडिडेट्स अब 18, 19, 20 और 21 जून 2021 को होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के तहत 21 सेवाओं की कुल 175 पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
ज्यादा उम्मीदवारों का हुआ चयन
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी को हुई थी। राज्य सरकार की 21 अलग-अलग सेवाओं में कुल 175 पदों पर नियुक्तियों के लिए यह परीक्षा ली गई थी। पदों की संख्या से 15 गुणा ज्यादा उम्मीदवारों का चयन किया जाना था। लेकिन इससे ज्यादा, कुल 2763 अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में सफल घोषित किया गया है। आयोग ने कहा है कि कैटेगरी व सब-कैटेगरी वाइज फाइनल मार्क्स में समान अंकों के रिपीटिशन के कारण ऐसा हुआ है।
ऐसे देखें परिणाम
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाएं। पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया गया है। इमें सभी सफल उम्मीदवारों को रोल नंबर्स दिए गए हैं। आप पीडीएफ खुलने के बाद ctrl+f करें और अपना रोल नंबर डालकर सर्च करें। लॉग-इन करने की जरूरत नहीं है।