
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पटवारी, नहर पटवारी और ग्राम सचिव के 2385 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 मार्च होगी जबकि लिखित परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है। कुल 2385 में से नहर पटवारी के1100, ग्राम सचिव के 697, पटवारी के 588 पद हैं।
शैक्षिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों के लिए योग्य होंगे।
आयु सीमा
नहर पटवारी के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। पटवारी और ग्राम सचिव के पदों के लिए लिए न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग. 100 रुपए
राज्य की सामान्य वर्ग की महिला. 50 रुपए
राज्य के एससीए बीसी वर्ग के पुरुषों. 25 रुपए
हरियाणा की एससीए बीसी वर्ग की महिलाएं. 13 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://hssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।