करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

टीचिंगन्यूज4यूप्राइमरी एजुकेशनसैकंडरी, हायर सैकंडरी

Bihar STET Result शिक्षक भर्ती के लिए एसटीईटी 2019 परिणाम जारी

stet

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा-एसटीईटी 2019 का परिणाम जारी किया गया है। उच्च न्यायालय में मामला होने की वजह से इसका परिणाम नहीं आ रहा था। लंबे समय से अभ्यर्थी परीक्षा परीणाम का इंतजार कर रहे थे।

2020 के सितंबर में 9 से 21 तक ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों पर कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि पूछे गए कुछ सवाल आउट ऑफ सिलेबस है। इसके बाद पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। राज्य के सरकारी स्कूलों में 37 हजार 440 सीटों के लिए वैकेंसी है। सातवें चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी हुआ है। 1 लाख 54 हजार 951 में कुल 24 हजार 599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

रिजल्ट कैसे चेक करें

• अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in ओपेन करें ।

• बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019 डाउनलोड को क्लिक करें।

• लॉग इन करने के लिए अपना आवदेन संख्या और पासवर्ड डालें।

• सबमिट बटन पर क्लिक करें, थोड़ी देर में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

• अपना रिजल्ट स्कोरकार्ड देखें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

छठे चरण की नियुक्तियां जरूर होंगी

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि रिजल्ट को जल्द निकालने को लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही थी। उन्होंने हाईकोर्ट को भी सरकार के पक्ष में फैसला देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सरकार की ओर से कहा गया था कि स्कूलों में पद खाली है, योग्य नौजवान बेरोजगार हैं। इसलिए शिक्षकों की नियुक्ति मामले की सुनवाई जल्दी हो। रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 37 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा।

छठे चरण के लिए 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक नियोजन और 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन की लंबित नियुक्तियों के संदर्भ में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए। उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है। हाइकोर्ट में मामला लंबित है. नियोजन कराने के लिए सरकार ने आइए फाइल किया है। हाइकोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए पांच अप्रैल का समय तय किया है. हमें पूरी उम्मीद है कि हमें नियोजन प्रक्रिया पूरी कराने के संदर्भ में सफलता मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपने युवाओं को बेरोजगार सड़क पर भटकते नहीं देखना चाहते हैं।

पेपर-1 में 16068 और पेपर-2 में 8031 अभ्यर्थी

अभी 15 में से 12 विषयों का परिणाम जारी किया गया है। शेष का अगले माह जारी होगा। 12 विषयों में कुल 24,599 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-1 में 16068 और पेपर-2 में 8031 अभ्यर्थी पास हुए।

रिजल्ट के बाद अब आएगा क्या होगा

एसटीईटी 2019 का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी। उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी। नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए अब अनिवार्य नहीं होगा नेट

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की सीधी भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इससे अब योग, संगीत, परफोर्मिंग आर्ट, विजुअल आर्ट, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों के दिग्गज सीधे प्रोफेसर बन सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

प्रोफेसर बनने की ओर सात कदम

शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है जिनमें एक महत्वपूर्ण पद कॉलेज, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का है। कॉलेज प्रोफेसर पद पर किसी का भी सीधे चयन नहीं किया जा सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपके पास नेट, पीएचडी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *