करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जॉब अलर्टन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा-2021: यूपीएससी ने दिया अपडेट

IAS
IAS

यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा-2021 की अधिसूचना को लेकर अपडेट जारी किया है। अब यूपीएससी प्रिलिम्स नोटिफिकेशन 2021 उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ही जारी किया जा सकता है।

आयोग की ओर से 10 फरवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अपडेट के मुताबिक यूपीएससी 2021 नोटिफेकिशन जल्द ही जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय में कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष की परीक्षा देने से वंचित रह गए अंतिम अवसर वाले उम्मीदवारों को एक और अवसर दिए जाने की चल रही सुनवाई के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 10 फरवरी को जारी होने वाली अधिसूचना को फिलहाल रोका गया है। मामले की सुनवाई की प्रक्रिया 9 फरवरी को पूरी हो चुकी है और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुरक्षित रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि यूपीएससी प्रिलिम्स नोटिफिकेशन-2021 को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ही जारी किया जा सकता है।

एक और मौका मिलेगा, लेकिन सभी को नहीं

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में एक और मौका देने के लिए केंद्र सरकार राजी है। लेकिन सभी उम्मीदवारों को इसका फायदा देने से इनकार किया है। मंगलवार को जस्टिस एएम खाविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जेनरल एसवी राजू ने शीर्ष अदालत में कहा कि पहले सरकार अतिरिक्त मौका देने के लिए भी तैयार नहीं थी। लेकिन बेंच की सलाह पर एक और मौका देने की सहमति बनी। एसवी राजू ने कहा कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 जिन उम्मीदवारों के लिए लास्ट अटेंप्ट थी, उन्हें इस साल एक और मौका देने के लिए सरकार तैयार है। लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को यह मौका नहीं दे सकते जिनकी इस परीक्षा में शामिल होने की अधिकतम उम्र खत्म हो चुकी है।

सुनवाई के दौरान सोमवार को याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने कहा था कि अभ्यर्थियों को एक से कम एक बार उम्र सीमा में छूट मिलनी चाहिए। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यह ऐसी परीक्षा नहीं है जिसके लिए लोग अंतिम समय में तैयारी करते हैं। लोग सालों से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में जुटे रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है।

27 जून को होनी है प्रारम्भिक परीक्षा

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 27 जून 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्री परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 17 सितंबर को होगी। यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख युवा बैठते हैं। वर्तमान में इस भर्ती परीक्षा के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तय की हुई है। एससीए एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 अक्टूबर में कोरोना काल और कई राज्यों में बाढ़ के बीच यूपीएससी परीक्षा हुई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट में याचिका लगाई गई कि विपरीत परिस्थितियों के कारण कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए या अपना 100 फीसदी नहीं दे पाए। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के लिए 2020 आखिरी मौका था, उन्हें एक और अवसर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: कड़ी मेहनत का पक्का इरादा है तो करें सिविल सर्विसेज की तैयारी

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
आरएएसप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

RAS-2023- एक जुलाई से करें आवेदन: 905 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (आरएएस) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के एक जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं -481) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आयु सीमा एक जनवरी…
जनरलन्यूज4यू

राजस्थान के 545 कॉलेजों में प्रवेश शुरू, 5 जुलाई तक करें आवेदन, 15 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के 500 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *