
- 5 हजार 438 पदों पर होनी है नियुक्ति
Rajasthan Police Constable Result 2021 राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 (लिखित परीक्षा) का सभी यूनिट्स का परिणाम जारी कर दिया गया है । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम के माध्यम से कुल 5438 रिक्त पद भरे जाने हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि परिणाम घोषित कर दिया गया है।राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर कैटेगरी वाइज या पोस्ट वाइज लिखित परीक्षा कट-ऑफ चार्ट और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट देख सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (कांस्टेबल जनरल ड्यूटी और कांस्टेबल ड्राइवर) भर्ती 2018 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चेक करें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
1. आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘रिजल्ट सेक्शन या लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन’ या लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
3. यहां Rajasthan Police Constable Result लिंक पर क्लिक करें।
4. आप लॉग-इन पेज पर पहुंच जाएंगे। अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लॉग-इन करें।
5. स्क्रीन पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम खुल जाएगा।
6. इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।
खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश पर लगाई थी रोक
उच्च न्यायालय के जस्टिस सबीना व एमके व्यास की खंडपीठ ने बुधवार को कांस्टेबल भर्ती 2019 के 5 हजार 438 पदों पर नियुक्ति मामले में एकलपीठ के 24 फरवरी के आदेश पर रोक लगा दी थी।
24 फरवरी को डीजीपी को आदेश दिया गया था कि वे इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की एक ही राज्यवार मेरिट लिस्ट बनाएं। जिसके बाद राज्य सरकार व अन्य ने इस आदेश को लेकर अपील की थी, जिस पर खंडपीठ ने यह अंतरिम निर्देश दिया था।
राज्य सरकार की ओर से एजी एमएस सिंघवी व अधिवक्ता प्रखर गुप्ता ने कहा कि कांस्टेबल का कैडर जिलेवार होता है और संबंधित जिले का एसपी ही उनका अपॉइंटमेंट अथॉरिटी होता है। ऐसे में जिलेवार योग्यता सूची बनाना सही है। इसलिए एकलपीठ के 24 फरवरी के आदेश पर रोक लगाई जाकर उसे रद्द किया जाए। इस पर राज्य सरकार व अन्य की अपील पर यह अंतरिम निर्देश दिया।
5438 पदों के लिए हुई थी भर्ती परीक्षा
प्रदेश में पिछले साल की सबसे बड़ी 5 हजार 438 पदों के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को हुई थी। इसके लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रदेश भर में 600 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 12 लाख 41 हजार 609 केंडिडेट्स शामिल हुए थे।
वैकेंसी विवरण
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़, कांस्टेबल {जीडी} में जनरल क्षेत्र के लिए 3452 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 1633 पद हैं। जनरल क्षेत्र में कांस्टेबल ड्राइवर की 347 वैकेंसी हैं जबकि टीएसपी क्षेत्र की 12 है।
अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी) का
राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल (जीडी और ड्राइवर) लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पीईटी के दौरान उम्मीदवारों का निर्धारित स्टैंडर्ड के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) किया जाएगा। कॉन्सटेबल (जीडी) पदों के लिए पीईटी के 15 अंक निर्धारित हैं, जबकि कॉन्सटेबल (ड्राइवर) पदों के लिए पीईटी के 10 अंक हैं। वहीं, लिखित परीक्षा दोनो ही पदों के लिए 75 अंकों की थी और पूरी चयन प्रक्रिया के लिए 100 अंक निर्धारित हैं।
क्या मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल के पदों पर हो जाएगा उन्हें दो साल तक ट्रेनिंग के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन L-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते दिए जाएगा।
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज 15 को जमा होंगे
राजस्थान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 में अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 15 मार्च को जमा कराने का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ममता गुप्ता ने दस्तावेज जमा कराने का कार्यक्रम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http://www.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।