
संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस एकेडमी-एनडीए और नेवल एकेडमी-एनए परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 533 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://Upsc.Gov.In पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इसकी लिखित परीक्षा 6 सितंबर 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई थी। उसके बाद सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू लिया गया था। इस परीक्षा के जरिए Indian Army Air Force और Indian Navy में भर्तियां की जाती हैं। कमीशन से पहले इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और इंडियन नेवल एकेडमी (INA) में ट्रेनिंग दी जाती है।
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंक मिलाकर कुल 533 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। चिकित्सा परीक्षा के रिजल्ट को इसमें नहीं जोड़ा गया है। यूपीएससी ने कहा है कि यह रिजल्ट प्रोविजनल है। सफल अभ्यर्थियों के जरूरी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उनका सेलेक्शन फाइनल माना जाएगा।
यूपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के अंक रिजल्ट की घोषणा 6 मार्च 2021 की तारीख से 15 दिनों के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.inपर जारी किए जाएंगे।