
- करें सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल एग्जाम की तैयारी
आप यदि दसवीं पास कर चुके हैं और केंद्रीय सशस्त्र बलों में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो तैयार रहें। जल्दी ही बंपर भर्तियां होने वाली हैं। कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए मार्च में नोटिफिकेशन जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से 10 मई के बीच हो सकती है। इस वैकेंसी में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होगी।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज-सीएपीएफ के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल एग्जाम के तहत केंद्र सरकार के पुलिस बल में नियुक्ति की जाती है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल-आईटीबीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल आदि में जनरल ड्यूटी राइफलमैन के पदों पर भर्ती होती है।
एसएससी के परीक्षा कैलेंडर-2020-2021 के अनुसार जीडी कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 मार्च 2021 को जारी होना है जबकि इसके लिए आवेदन की तारीख 10 मई तक तय की गई है। कैलेंडर के अनुसार जीडी कांस्टेबल पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दो से 25 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जानी है।
पे स्केल
जीडी कांस्टेबल का पे स्केल 21700 से 69100 रुपए माह है।
यह है चयन प्रक्रिया
जीडी कांस्टेबल पद परअभ्यर्थी को चयन के लिए परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से तीन चरण में किया जाएगा।
पहला चरण ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा का होता है। इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स, अंग्रेजी या हिंदी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। फाइनल रिजल्ट इसी परीक्षा पर निर्भर करता है। फिजिकल फिटनेस से संबंधित टेस्ट सिर्फ क्वॉलिफाइंग होते हैं।
दूसरा चरण फिजिकल एफिशंसी टेस्ट-पीईटी का होता है।
सबसे अंत में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट-पीएसटी की बारी आती है।
पढाई के अलावा फिटनेस भी जरूरी
फाइनल सिलेक्शन एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम के सभी तीनों चरण में कैंडिडेट्स के परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। ऑनलाइन एग्जाम में परफॉर्मेंस के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन आयोग द्वारा फिजिकल एफिशंसी टेस्ट-पीईटी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट-पीएसटी के लिए होगा। ये टेस्ट सीएपीएफ द्वारा फाइनल किए गए विभिन्न केंद्रों पर होंगे। अगर कोई कैंडिडेट्स शारीरिक और चिकित्सीय रूप से फिट नहीं है तो उसका चयन नहीं होगा। इसलिए कैंडिडेट्स को न सिर्फ पढ़ाई पर सख्त मेहनत करनी चाहिए बल्कि उनको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रूप से अभ्यास भी करना चाहिए। आयोग द्वारा आपकी लंबाई के मुताबिक जो वजन निर्धारित किया गया हैए उतना ही वजन बनाए रखने की कोशिश करें। नियमित रूप से आपको दौड़ का अभ्यास करना चाहिए। इसके लिए आप पहले वॉकिंग और जॉगिंग से शुरुआत कर सकते हैं।
पिछली बार आई थी 60 हजार की वैकेंसी
पिछली जीडी कांस्टेबल की 60 हजार वैकेंसी आई थी। इसके लिए 52 लाख 20 हजार 335 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा 125 शहरों में आयोजित की गई थी। रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से 58.26 अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दी थी।