
यदि आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो आप भारतीय सेना ज्वाइन कर सकते हैं तो यह वैकेंसी आपके लिए है। सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के जरिए भर्तियां कीजा रही है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 49 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन मिलेगा। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना द्वारा यह 133वां टीजीसी कोर्स होगा। इसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आप 26 मार्च 2021 दोपहर 3 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
सबसे पहले सेना द्वारा मांगी गईं योग्यताओं के आधार पर प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू दो स्टेज में होगा। दोनों स्टेज क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांची जाएगी। मेडिकली फिट घोषित होने वाले युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।
यह होंगे पद और सैलरी
इसके तहत सिविल-बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी के11 पद, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स- 04, कंप्यूटर साइंस इंजीनयिरिंग-एमएससी कंप्यूटर साइंस के 09, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल और एयरोनॉटिकल-एयरोस्पेस,् एवियॉनिक्स के 3-3, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के 02, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन , ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का एक-एक पद सहित कुल 40 पद है। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल-10 के अनुसार पे-स्केल 56 हजार100 रुपए से लेकर 1.77 लाख रुपए प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे-15 हजार 500 रुपये प्रति माह, डीए, ट्रांसपोर्ट, यूनिफॉर्म समेत पद के अनुसार कई अन्य भत्तों भी मिलेंगे।
योग्यताएं
जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित विषय में इंजीनयिरिंग की बैचलर डिग्री और आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।
ऐसे करें आवेदन
आपको इंडियन आर्मी करियर की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑफिसर एंट्री अप्लाई लॉग-इन के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद के लिंक पर क्लिक कर वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी। आवेदन का लिंक आगे दिया गया है।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें