
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन-यूपीएमआरसी ने 292 पदों Metro Rail Jobs 2021 पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन हैं। इनके लिए लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है।
UPMRC UP Metro Recruitment 2021 यह होंगे पद और वेतन
• असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन). 6 पद . वेतन- 50, 000 से 1 लाख 60, 000 रुपए।
• स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर. 186 पद . वेतन- 33 हजार 000 से 67 हजार 300 रुपए।
• मेंटेनर सिविल. 24 पद . वेतन-19 हजार 500. 39 हजार 900 रुपए।
• मेंटेनर इलेक्ट्रिकल. 52 पद .वेतन-19500 से 39 हजार 900 रुपए।
• मेंटेनर एस एंड टी. 24 पद . वेतन-19 हजार 500 से 39 हजार 900 रुपए।
UPMRC UP Metro Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता
• असिस्टेंट मैनेजर(ऑपरेशन). संबंधित स्ट्रीम में बैचलर डिग्री जैसे बीटेक-बीई
• स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर-संबंधित स्ट्रीम जैसे इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
• मेंटेनर सिविल. फिटर के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
• मेंटेनर इलेक्ट्रिकल के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10 वीं कक्षा।
• मेंटेनर एस एंड टी . इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10।
UPMRC UP Metro Recruitment 2021 आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
UPMRC UP Metro Recruitment 2021 आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस-590 रुपए
एससी और एसटी-236 रुपए
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख-2 अप्रैल
UPMRC UP Metro Recruitment 2021 ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएमआरसी की उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11 मार्च से 02 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है।
UPMRC UP Metro Recruitment 2021-17 अप्रैल को होगी परीक्षा
परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 अप्रैल तक जारी होंगे। परीक्षा की 17 अप्रैल को होनी है।