करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

ट्रेवल-ट्यूरिज्ममर्चेंट नेवी

मर्चेंट नेवी में करियर कैसे बनाएं

merchant navy
merchant navy

मर्चेंट नेवी एक कमर्शियल फील्ड है। इसमें समुद्री जहाजों के जरिए सामान और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है। इस क्षेत्र में सरकारी और निजी दोनों तरह की कंपनियां काम करती हैं। ऐसे लोग जिन्हें देश-विदेश घूमने के साथ ही समुद्री रोमांच महसूस करना है, वे इसमें अपना कॅरियर बना सकते हैं।

मर्चेंट नेवी के लिए योग्यता

इस फील्ड में कॅरियर बनाने की बात करें तो पद के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं तय हैं। इसमें10वीं पास से लेकर12वीं, डिप्लोमा धारी और बीटेक डिग्री करने वालों के लिए अवसर है। इसके लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। यदि आप 10वीं पास करने के बाद मर्चेंट नेवी में करियर बनाना चाहते हैं तो प्री.सी ट्रेनिंग फॉर पर्सोनेल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सलून रेटिंग जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमो की समय अवधि तीन से चार माह होती हैैं।

फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से बारहवीं पास विद्यार्थी डेक कैडेट के रूप में भी इस क्षेत्र में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अभ्यर्थियों को कार्य करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं।

इसी प्रकार नॉटिकल साइंस और मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं।

नॉटिकल साइंस या मरीन आदि इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को जेईई उत्तीर्ण करना होता है। भौतिकी, रसायन व गणित से बारहवीं पास विद्यार्थी यह एक्जाम दे सकते हैं। इसके बाद आप नॉटिकल साइंस, मैरीटाइम साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग में बीटेक या शिप बिल्डिंग एंड रिपेयर्स में बीएससी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट छात्र मर्चेंट नेवी में इंजन कैडेट, फिफ्थ इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं।

कोर्स में प्रवेश से पूर्व स्वाथ्य परीक्षण प्रक्रिया में सफल होना अनिवार्य है। इस परीक्षण में मुख्य रूप से आई.साइट 6.6 होना चाहिए।

इसमें कॅरियर बनाने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 16 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यहां से ले सकते हैं शिक्षा

ट्रेनिंग शिप चाणक्य, मुंबई
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ऑफ एडवांस मरीन टाइम स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
महाराष्ट्र एकेडमी ऑफ नेवल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, पुणे,
एमईआरआइ, कोलकाता
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मरीन इंजीनियरिंग, कोलकाता
मेरीटाइम फाउंडेशन, चेन्नई
मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज,चेन्नई।

शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी

इसे क्षेत्र में करियर बनाने वालों को लंबे समय तक समुद्र के बीच रहना होता है। इसलिए स्वयं को हर परिस्थिति के अनुरूप एडजस्ट करना पड़ता है। अत: अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। इसमें रुचि रखने वाले प्रोफेशनल्स में धैर्य और टीम भावना होना भी अत्यंत आवश्यक है। इस फील्ड में आने वाले लोगों को अपने परिवार से कई माह तक दूर रहना पड़ता है। अत: इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए।

इन पदों पर कर सकते हैं काम

मर्चेंट नेवी में कार्य तीन भाग डेक, इंजन और सर्विस डिपार्टमेंट में विभाजित है। डेक विंग के अंतर्गत कैप्टन, चीफ ऑफिसर, थर्ड ऑफिसर और जूनियर ऑफिसर जैसे प्रोफेशनल्स अपनी सेवाएं देते हैं। इंजन डिपार्टमेंट में चीफ इंजीनियर, सेकंड इंजीनियर, थर्ड इंजीनियर, फोर्थ इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर्स जैसे प्रोफेशनल्स सेवा देते है। मर्चेंट नेवी के सर्विस डिपार्टमेंट के अंतर्गत लाइट कीपर, नर्स, नॉटिकल सर्वेयर, शिप पर स्टूअर्ड, गोताखोर और किचन, लॉण्ड्री तथा यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने वाले प्रोफेशल्स सेवा देते हैं। डेक डिपार्टमेंट के अंतर्गत अन्य विशिष्ट स्टाफ भी सम्मिलित होता है जो अन्य कार्यों में सहयोग देता है। ज्यादातर नौकरी के अवसर जहाज के तीन विभागों-नॉटिकल-डेक, इंजीनियरिंग और कैटरिंग के लिए निकलते हैं। इसके अलावा 10वीं पास करने के बाद अभ्यर्थी प्री.सी ट्रेनिंग, रेडियो ऑफिसर, इलेक्ट्रिकल ऑफिफसर, नॉटिकल सर्वेयर, पायलट ऑफ शिप, कप्तान और उप कप्तान आदि के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।

मर्चेंट नेवी में पहली नियुक्ति

मर्चेंट नेवी में पहली नियुक्ति एक मरीन इंजीनियर फिफ्थ इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर के रूप में होती है, जबकि नॉटिकल साइंस ग्रेजुएट युवा करियर के प्रारंभिक दिनों में मर्चेंट नेवी डेक कैडेट कहलाते है। कई वर्षों में अनुभव प्राप्त करने के बाद सीनियर पदों पर पहुंचते हैं। मर्चेंट नेवी में ऐसे प्रोफेशनल्स को प्रमोशन प्राप्त करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ शिपिंग की परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है ।

मर्चेंट नेवी में वेतन

मर्चेंट नेवी में डेक या इंजन विभाग से सम्बंधित प्रोफेशनल्स को प्रारंभिक वेतन 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह तथा सर्विस डिपार्टमेंट के प्रोफेशनल्स को 15 हजार रुपए प्रति माह मिलता है। अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती रहती है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Related posts
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

पायलट कैसे बनें

पायलट वह व्यक्ति होता है जिसके द्वारा वायुयान संचालित किया जाता है वायुयान में मुख्य पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है जो विमान चलाने में सहायता करते हैं। यह कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी का होता है। इसलिए पायलट को मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य होना…
ट्रेवल-ट्यूरिज्मन्यूज4यूरेलवे

Railway Recruitment 2022: 10वीं और ITI पास हैं तो 27 जून तक करें आवेदन, रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन…
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

महिला पायलट के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे

पूरी दुनिया के देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं। आजकल जहां महिलाओं को उनकी पसंद के करियर के लिए परिवार का ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कंपनियां और साथी पायलट भी उन्हें बढ़ावा दे रही हैं। ऐसे में महिला पायलट की यह संख्या हर साल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *