करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

एयरहोस्टेसट्रेवल-ट्यूरिज्म

एयर होस्टेस बनकर उड़ें आसमान में

अगर आप एक स्ट्रांग व आकर्षक पर्सनैलिटी की लड़की हैं और आपको घूमने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने व उनका आदर-सत्कार करने में आनंद आता है तो आप बतौर एयर होस्टेस बेहरीन करियर बना सकती हैं। एयर होस्टेस हवाई यात्रा को आरामदायक और सुखद बनाती हैं। इसे अच्छी रैंक की जॉब माना जाता है और एयर होस्टेस बनना कई लड़कियों का सपना होता है। आपकी ख्वाहिश भी एयर होस्टेस बनकर आसमान में उडऩे की है तो जानिए एयर होस्टेस के तौर पर करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा।

एयर होस्टेस ग्लैमर से भरपूर फील्ड माना जाता है, लेकिन आप ग्लैमर से प्रभावित होकर इस फील्ड में आ रही है, तो ऐसा न करें। एयर होस्टेस काफी जिम्मेदारी से भरा करियर है। इस पद पर काम करते हुए यात्रियों की सहूलियत का ख्याल रखना पड़ता है। हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश आना पड़ता है। कई तरह के काम देखने होते हैं-जैसे फ्लाइट का एनाउसमेन्ट, यात्रियों को सीट व सुरक्षा के बारे में बताना, भोजन उपलब्ध कराना। इमरजेंसी में भी कई तरह की सिचुएशन संभालनी होती है। संकट काल में यात्रियों की मदद करना होती हैैं। ऐसे में यह चुनौतीपूर्ण काम है। अगर आप में इतनी जिम्मेदारियों को संभालने का जज्बा है तो ही आप अच्छी सैलरी वाले इस फील्ड को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं।

एयर होस्टेस कैसे बनें

एयर होस्टेज में शिक्षा से अधिक महत्व व्यक्तिगत योग्यता का अधिक है। एक सफल एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी है कि आपका व्यक्तित्व आकर्षक हो और आप मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हों। यह मिथ है कि आप दिखने में बहुत सुंदर हो तो ही एयर होस्टेस बन सकती हैं। अगर आपके अंदर इस इंडस्ट्री से रिलेटेड हुनर है, तो आप भले ही ज्यादा खूबसूरत न भी हों तब भी काम पा सकती हैं। एयर होस्टेस बनने के लिए गुड कम्युनिकेशन स्किल, आकर्षक आवाज चाहिए। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट, पॉजिटिव एप्टीट्यूड, सेंस ऑफ ह्यूमर, प्रेजेंस ऑफ माइंड, सिस्टमैटिक अप्प्रोच, घंटो काम करने की क्षमता भी आवश्यक है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन

एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। जहां शैक्षणिक योग्यताओं में एयर होस्टेस प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए आपका 12वीं पास होना ही पर्याप्त है। वहीं कुछ संस्थान होटल मैनेजमेंट या टूरिस्ट मैनेजमेंट में ग्रेजुएट छात्राओं को ही डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। इन कोर्सेस में दाखिला लिखित परीक्षाएं ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। इन टेस्ट के लिए कुछ मानक निर्धारित हैं। इसके लिए आप अविवाहित हों व आपकी उम्र 18 से 25 हो। आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो। साथ ही आप भारतीय पासपोर्ट रखने के योग्य हों। परफेक्ट आई साइट होना भी बेहद आवश्यक है। इतना ही नहीं, आपकी इंग्लिश, हिन्दी के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषाओं पर पकड़ आपको आसानी से कोर्स में दाखिला दिला देगी। अगर आप चाहें तो होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के बाद भी इस क्षेत्र में कदम रख सकती हैं।

डिप्लोमा और डिग्री कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए आप सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स तक कर सकती हैं। सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते है। इनकीं फीस 20 से 50 हजार तक होती है। डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 या 2 बर्ष तक के हो सकते हैं। इन कोर्स की फीस 40 से 70 हजार प्रतिवर्ष हो सकती है। वहीं बैचलर डिग्री 3 साल की होती है जिसमे एविएशन के साथ मे हॉस्पिलिटी एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट भी होते हैं। इसकी फीस भी 50 से 80 हजार प्रति वर्ष होती है। एविएशन इंडस्ट्री में किसी भी एयर होस्टेस को प्राइमरी रिक्वायरमेंट के तहत स्पोकन और पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट सबसे पहले जरूरत होती है। फिर उन्हें ग्रूमिंग, स्विमिंग, एयर टिकटिंग इन फ्लाइट टूर, इंटरव्यू स्किल्स जैसी चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है।

प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान

एयर होस्टेस एकेडमी, विभिन्न केन्द्र

फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, विभिन्न केन्द्र

ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ एरोनॉटिक्स, देहरादून

राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर

लिववेल एकेडमी, मुम्बई

पेसिफिक एयरवेज, नई दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मैनेजमेंट, तमिलनाडु

फ्लाइंग कैट्स, चेन्नई

एसआईएसआई, हैदराबाद

फ्री बर्ड एविएशन एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, केरल

करियर के अवसर

सभी एयरलाइंस चाहे वे राष्ट्रीय हो या अन्तरर्राष्ट्रीय, एयर होस्टेस की नियुक्ति करते ही हैं। इसलिए डॉमेस्टिक और इंटरनशनल एयरलाइन्स में एयर होस्टेस की काफी डिमांड रहती है। समय-समय पर न्यूज़पेपर में वैकेंसी भी निकलती रहती हैं। इसके अलावा एयरलाइन्स में जॉब ढूंढने के लिए आप एयरलाइन्स कंपनी की वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। आप एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, टाटा जेट एयरवेज, सहारा इंडिया, गो एअर, स्पाइस जेट, एयर एशिया इंडिया, विस्तारा एयरलाइन्स, जेटलाइट, ट्रूजेट आदि में जॉब कर सकते हैं।

एयर होस्टेस का वेतन

इस सेक्टर में आमदनी की कमी नही है। बस आपके अंदर प्रोफेशन के मुताबिक स्किल्स का होना आवश्यक है। एक एयर होस्टेस की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस तरह की एयरलाइन्स में जॉब करती है। इंटरनेशनल एयरलाइन्स में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से ज्यादा पैसा मिलता है। डोमेस्टिक एयरलाइन्स में शुरुआती सैलेरी 25 से 30 हजार तक होती है। सीनियर पोजीशन पर पहुचने पर आपकी सैलरी 60 हजार से लेकर लाखों रुपए हो सकती है। वहीं प्राइवेट और इंटरनेॅशनल एयरलाइन्स 1 से 3 लाख प्रतिमाह सैलेरी भी देते हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस करियर 8-10 साल का ही होता है। इसके बाद आपका प्रोमोशन होकर आप सीनियर एयर होस्टेस, सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट या हेड अटेंडेड बन सकते हैं। आप चाहें तो बाद में बतौर ग्राउंड एयर होस्टेस, चेक एयरहोस्टेस या फिर मैनेजमेंट लेवल पर भी काम कर सकती हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Related posts
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

पायलट कैसे बनें

पायलट वह व्यक्ति होता है जिसके द्वारा वायुयान संचालित किया जाता है वायुयान में मुख्य पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है जो विमान चलाने में सहायता करते हैं। यह कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी का होता है। इसलिए पायलट को मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य होना…
ट्रेवल-ट्यूरिज्मन्यूज4यूरेलवे

Railway Recruitment 2022: 10वीं और ITI पास हैं तो 27 जून तक करें आवेदन, रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन…
कमर्शियल पायलटट्रेवल-ट्यूरिज्म

महिला पायलट के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे

पूरी दुनिया के देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं। आजकल जहां महिलाओं को उनकी पसंद के करियर के लिए परिवार का ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कंपनियां और साथी पायलट भी उन्हें बढ़ावा दे रही हैं। ऐसे में महिला पायलट की यह संख्या हर साल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *