
उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-यूपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रि या 18 मई से शुरू होगी। यूपीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जाम 25 जुलाई को होगा और आंसर-की 29 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी। हालांकि, डीटेल नोटिफिकेशन 11 मई को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड होगा।
यूपीटीईटी या यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य संचालित स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट है। आरटीआई अधिनियम के अनुसार, 1 से 8वीं क्लास के लिए शिक्षक टीईटी योग्य होना चाहिए। UPTET केवल पात्रता मानदंड है। एक बार जब उम्मीदवार एग्जाम क्वालीफाई कर लेता है, तो उसे उसके बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है।
UPTET 2021 – 1 जून तक कर सकेंगे आवेदन
परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके एक हफ्ते बाद यानी 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगी। यूपी टीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 जून तय की गई है, जबकि फीस जमा करने की तारीख 2 जून है। वहीं, कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी किए जाएंगे। 29 जुलाई को परीक्षा का आंसर की जारी की जाएगी जिसे कैंडिडेट्स दो अगस्त चैलेंज कर सकते हैं।
UPTET 2021 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा परिणाम
यूपी टीईटी 25 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी। प्राथमिक स्तर की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 और दूसरी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षादूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
UPTET 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
आधिकारिक अधिसूचना 11 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 18 मई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 1 जून 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 2 जून 2021
फॉर्म का प्रिंटआउट लेने की आखिरी तारीख- 3 जून 2021
अपलोड किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों की सूची – 22 जून 2021 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड- 14 जुलाई 2021
यूपी-टीईटी एग्जाम – 25 जुलाई 2021
आंसर-की अपलोड – 29 जुलाई 2021
आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि – 2 अगस्त 2021
फाइनल उत्तर कुंजी जारी करने की तारीख- 18 अगस्त 2021
यूपीटीईटी का परिणाम- 20 अगस्त 2021
दो बार भेजा गया था प्रस्ताव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी पूर्व में टीईटी के लिए दो बार प्रस्ताव भेजा गया था। बता दें कि पहली बार प्रस्ताव दिसंबर में भेजा था। उस समय एग्जाम डेट 28 फरवरी 2021 को कराने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से 28 जनवरी तक निर्धारित की गई थी । हालांकि, इस प्रस्ताव पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई थी। बाद में आवेदन प्रक्रिया जनवरी में शुरू करने पर सहमति बनी थी। राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षाएं होंगी। वहीं आने वाले समय में एडेड जूनियर हाईस्कूल टीचर्स को भी ध्यान में रखा गया है। हालांकि, राज्य सरकार ने अभी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी और निर्देश दिए हैं।