करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जॉब अलर्टटीचिंगन्यूज4यूप्राइमरी एजुकेशनसैकंडरी, हायर सैकंडरी

UP TGT PGT Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश में शिक्षक के 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

UPSESSB
UPSESSB

उत्तर प्रदेश में एडेड माध्यमिक कॉलेजों में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं। सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड-यूपीएसईएसएसबी ने शिक्षक के 15 हजार 198 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। बोर्ड ने इसका संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 2603 पर टीजीटी और और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं।

टीजीटी के 12 हजार 603 पद हैं। इनमें बालक के 11 हजार 195 पद हैं। इनमें समान्य वर्ग के लिए 6 हजार 301, ओबीसी के लिए 3 हजार 113, एससी के लिए 1 हजार 741 और एसटीके लिए40 पद हैं। टीजीटी बालिका के लिए 1 हजार408 पद हैं। इनमें समान्य वर्ग के लिए 809, ओबीसी के लिए 340, एससी के लिए 257, एसटी वर्ग के लिए 02 पद हैं। इसके लिए 16 मार्च 2021 से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद शिक्षक चयन का संशोधित विज्ञापन जारी किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) प्रवक्ता (पीजीटी) के 2 हजार 595 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12 हजार 603 पदों की भर्ती करा रहा है। इसमें जीव विज्ञान विषय के पदों को जोड़ा गया है लेकिन, टीजीटी के 310 पद कम हो गए हैं। 29 अक्टूबर, 2020 को 15 हजार508 पदों की भर्ती में टीजीटी के 12 हजार 913 पद थे। वहीं, पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतियोगियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। वहीं, टीजीटी के चयन में साक्षात्कार इस बार से नहीं होगा, जबकि प्रवक्ता पद के लिए 50 अंक का साक्षात्कार होगा। साथ ही लिखित परीक्षा में चयन बोर्ड माइनस मार्किंग भी नहीं करा रहा है।

इन विषयों के लिए चाहिए शिक्षक

हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, बायोलॉजी, कॉमर्स, एग्रीकल्चर, होम साइंस, ऊर्दू, कला, सिलाई, संस्कृत, फीजिकल एजुकेशन, म्यूजिक प्लेईंग, म्यूजिक सिंगिंग।

टीजीटी की विषय अनुसार वैकेंसी

कुल वैकेंसी- पुरुष- 11195, महिला- 1408

हिंदी – पुरुष- 1742, महिला- 214
गणित- पुरुष- 1822, महिला- 167
गृह विज्ञान- पुरुष- 611, महिला- 160
उर्दू- पुरुष- 65, महिला- 12
अंग्रेजी- पुरुष- 1587, महिला- 196
कला- पुरुष- 710, महिला- 103
सामाजिक विज्ञान- पुरुष- 1392, महिला- 186
सिलाई- पुरुष- 19, महिला- 04
संस्कृत- पुरुष- 938, महिला- 97
विज्ञान- पुरुष- 792, महिला- 106
जीव विज्ञान- पुरुष- 693, महिला- 42
कॉमर्स- पुरुष- 127, महिला- 08
कृषि विज्ञान- पुरुष- 184, महिला- 01
शारीरिक शिक्षा- पुरुष- 497, महिला- 48
संगीत वादन- पुरुष- 06, महिला-14
संगीत गायन- पुरुष- 10, महिला- 50

पीजीटी की विषय अनुसार वैकेंसी

कुल पद- पुरुष- 2281, महिला- 314

हिंदी- पुरुष- 363, महिला- 47
गणित- पुरुष- 98, महिला- 01
गृह विज्ञान- पुरुष- 02, महिला- 11
अर्थशास्त्र- पुरुष- 143, महिला- 28
इतिहास- पुरुष- 68, महिला- 22
अंग्रेजी- पुरुष- 269, महिला- 28
कला- पुरुष- 49, महिला- 27
नागरिक शास्त्र- पुरुष- 153, महिला- 30
भूगोल- पुरुष- 250, महिला- 08
मनोविज्ञान- पुरुष- 35, महिला- 12
शिक्षा शास्त्र- पुरुष- 25, महिला- 05
समाजशास्त्र- पुरुष- 67, महिला- 11
संस्कृत- पुरुष- 232, महिला- 34
जीव विज्ञान- पुरुष- 108, महिला- 06
भौतिक विज्ञान- पुरुष- 148, महिला- 10
रसायन विज्ञान- पुरुष- 160, महिला- 11
शारीरिक शिक्षा- पुरुष- 11, महिला- 02
कॉमर्स- पुरुष- 45
कृषि- पुरुष- 38
सैन्य विज्ञान- पुरुष- 10
तर्कशास्त्र- पुरुष- 07
संगीत गायन- महिला-09
संगीत वादन- महिला- 12

एसे होगा चयन

टीजीटी पद पर चयन मात्र लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।यूपीएसईएसएसबी लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी।

वहीं, पीजीटी पद पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर 85 प्रतिशत अंक होंगे, जबकि 10 फीसद इंटरव्यू के आधार पर होंगे।

टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों में सभी मंडल मुख्यालयों पर होंगी, इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती में दोनों संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार होगा, एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भाषा संबंधी प्रश्नपत्र उसी भाषा में होंगे जैसे हिंदी का प्रश्नपत्र हिंदी में, संस्कृत का संस्कृत में, अंग्रेजी का पेपर अंग्रेजी में और उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा।

चयन बोर्ड प्रवक्ता के 21 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 16 विषयों में बालक व बालिकाओं का चयन कर रहा है। इसमें जीव विज्ञान विषय जोड़ा गया है। सभी का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड है।

तदर्थ शिक्षक भी कर सकेंगे आवेदन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडेड कालेजों में पहले से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उन्हें डेढ़ अंक प्रतिवर्ष व अधिकतम 30 अंक का अधिभार भी दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि पहले अधिकतम 35 अंक का अधिभार देने का ऐलान किया गया था।

साढ़े तीन महीने में भर्ती पूरी करना बड़ी चुनौती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सामने इस भर्ती प्रक्रिया महज साढ़े तीन महीने में पूरी करने की बड़ी चुनौती है। दरअसल, संजय सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2021 से पहले भर्ती पूरी करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि विधिक अड़चनों के कारण टीजीटी-पीजीटी 2020 का विज्ञापन 18 नवंबर को निरस्त हुआ था। दो दिन कम पूरे चार महीने संशोधित विज्ञापन जारी करने में लग गए। बचे हुए साढ़े तीन महीने में से एक महीने आवेदन में ही चले जाएंगे. उसके बाद ढ़ाई महीने में केंद्र निर्धारण करते हुए परीक्षा कराना और परिणाम देना कठिन काम होगा।

ऐसे करें आवेदन

16 मार्च से 11 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकेगा। आपको यूपीएसईएसएसबी या यूपी परीक्षा की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है।

यह होगा आवेदन शुल्क

शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 13 अप्रैल 2021 है। आवेदन फॉर्म का पार्ट-2 भरने के लिए आपके पास 15 अप्रैल 2021 तक का समय होगा। सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए 750 रुपए, आर्थिक कमजोर वर्ग व एससी के लिए 450 रुपए, एसटी के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क होगा।

  • सामान्य वर्ग : 750 रुपए
  • पिछड़ा वर्ग : 750 रुपए
  • ईडब्ल्यूएस : 450 रुपए
  • अनुसूचित जाति : 450 रुपए
  • अनुसूचित जनजाति : 250 रुपए
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, महिला जिस वर्ग की होगी उसी वर्ग का शुल्क देय होगा। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थी को उस वर्ग का आधा शुल्क देना होगा।
  • आवेदन में सभी अभ्यर्थियों से 50 रुपये आनलाइन का भुगतान लिया जा रहा।

यह चाहिए योग्यता

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। इसके अलावा बीएड या एलटी या बीटी डिग्री।

आयु सीमा

उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।

यह मिलगा वेतन

  • टीजीटी संवर्ग : 44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600
  • पीजीटी संवर्ग : 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे 4800

समय सारिणी (टीजीटी-पीजीटी)

  • ऑनलाइन पंजीकरण शुरू : 16 मार्च
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करें : 16 मार्च
  • पंजीकरण भाग एक की अंतिम तारीख : 11 अप्रैल
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 13 अप्रैल
  • ऑनलाइन आवेदन भाग दो की अंतिम तारीख : 15 अप्रैल

परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन की शर्तें, अर्हता, पाठ्यक्रम आदि का विवरण वेबसाइट पर देख सकते हैं। चयन बोर्ड ने 18 नवंबर को विज्ञापन निरस्त कर दिया था, क्योंकि तदर्थ शिक्षकों का प्रति प्रश्न मूल्यांकन कम था और जीव विज्ञान विषय का उल्लेख नहीं था।

इस लिंक पर क्लिक करके टीजीटी का नोटिफिकेशन देखें

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए अब अनिवार्य नहीं होगा नेट

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की सीधी भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इससे अब योग, संगीत, परफोर्मिंग आर्ट, विजुअल आर्ट, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों के दिग्गज सीधे प्रोफेसर बन सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

प्रोफेसर बनने की ओर सात कदम

शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है जिनमें एक महत्वपूर्ण पद कॉलेज, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का है। कॉलेज प्रोफेसर पद पर किसी का भी सीधे चयन नहीं किया जा सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपके पास नेट, पीएचडी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *