
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन-UPSC की ओर से इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2021 का डिटेल नोटिफिकेशन 7 अप्रैल को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल तक जारी रहेगी। परीक्षा 18 जुलाई को होगी।
शैक्षिक योग्यता
इस परीक्षा के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की उम्र 21-30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
तीन चरण में होगा चयन
परीक्षा तीन-चरण में होगी। इसके तहत पहले चरण में प्रारंभिक, दूसरे में मुख्य परीक्षा और तीसरी चरण में साक्षात्कार होगा।
इन पदों पर मिलेगी नियुक्ति
परीक्षा के जरिए केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय रेलवे सेवा के इंजीनियरों, भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा, भारतीय सर्वेक्षण, केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा और अन्य सेवाओं में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग विषयों के तहत कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है।