
उत्तर प्रदेश में जूनियर से लेकर हाई स्कूल टीचर और हेड मास्टर तक के पदों पर भर्ती निकली है। इसमें कुल पदों की संख्या 1 हजार 894 है। इसमें असिस्टेंट टीचर के लिए 1 हजार 504 और हेड मास्टर के 390 पद पर वैकेंसी है।
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट टीचर के लिए किसी भी संकाय से ग्रेजुएट होना, बीएड या बीटीसी या डीएलएड, यूपी टीईटी उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं, हेड मास्टर के लिए बैचलर डिग्री होने के साथ-साथ कम से कम 5 साल शिक्षण का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह होगी चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश सरकारी स्कूल टीचर के इन पदों पर लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर चयन किया जाएगा।
प्रमुख तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि. 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीयन शुरू होने की तिथि. 22 फरवरी 2021
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि. 08 मार्च 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि. 09 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि. 10 मार्च 2021
सुपर टीईटी 2021 परीक्षा की तिथि. 11 अप्रैल 2021
परिणाम जारी होने की तारीख. 11 मई 2021