करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

मोटिवेशनसक्सेस स्टोरी

हौसले की उड़ान: हालात से लड़कर 50 की उम्र में जयश्री बनी वकील

V. JayaShree
V. JayaShree

हमारे यहां 50 साल की उम्र में ज्यादातर महिलाएं जहां दादी-नानी बनने की तैयारी में होती हैं, वहीं केरल के कोच्चि की वी. जयश्री ने वकील बनने का बचपन का सपना साकार कर दिखाया। यही नहीं, V. JayaShree ने एलएलबी परीक्षा में केरल यूनिवर्सिटी में तीसरी रैंक भी हासिल की।

जयश्री बचपन से ही वकील बनना चाहती थीं पर आर्थिक हालात के चलते कट्टकड्डा के क्रश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद पढ़ाई नहीं कर सकी। उनको परिवार का खर्च उठाना था। इसलिए वे एक निजी फर्म में अकाउंटेंट बन गई। बाद मौका मिला तो एमए और को-आपरेशन में डिप्लोमा किया पर वकील बनने का सपना अधूरा ही रहा।

उनके कारपेंटर पति गोपा कुमार हमेशा चाहते थे कि वह पढ़ाई करें, लेकिन इस उम्र में जिम्मेदारियां निभाते हुए पढऩा उनके लिए आसान नहीं था। फिर भी जब जयश्री के दोनों बच्चों गोकुल और गोपिका ने कॉलेज ज्वाइन किया तो उन्होंने भी लॉ कालेज में एडमिशन ले लिया और इवनिंग क्लासेस ज्वाइंन कर ली।

अपना सपना पूरा करने के लिए वे सुबह से शाम छह बजे तक जॉब करतीं और उसके बाद कॉलेज में क्लास अटैंड करने जातीं। इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि उनके ऑफिस से कॉलेज तक के लिए बस नहीं थी। ऐसे में पति उन्हें ऑफिस से कॉलेज छोडऩे जाया करते थे। इस तरह वे रात साढ़े 9 बजे घर पहुंचती थीं। उस समय वे वह थकी होती पर हारी हुई कभी नहीं। मन में यह संतोष होता था कि उनके पति-बच्चे हर हाल में उनके साथ हैं।

तमाम बाधाओं के बावजूद जयश्री ने पढ़ाई में अपना शत-प्रतिशत दिया। आखिर पति और परिवार के सपोर्ट से जयश्री ने अपने सपने LLB, Bachelor of Legislative Law को पूरा कर लिया। उन्हें विश्वविद्यालय (Kerala University) की मैरिट में आने की उम्मीद नहीं थी पर तीसरी रैंक मिल गई। आज वे तिरुवनंतपुरम में वेंथियूर कोर्ट में एडवोकेट आर विनोद के अंडर बतौर जूनियर प्रैक्टिस कर रही हैं। भविष्य में क्रिमिनल लॉयर (Criminal Lawyer) बनना चाहती हैं। जयश्री का बेटा गोकुल होटल मैनेजमेंट और गोपिका फिजि़क्स में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। सुबह जब वे वकील की पोशाक पहनकर घर से निकली हैं तो बच्चों और पति को उन पर गर्व होता है। देखकर लगता है-उड़ान के लिए पंख नहीं, हौसले चाहिए।

Related posts
करियर प्लसबी हैप्पीमोटिवेशनमोटिवेशनल कोटयह भी जानेंसक्सेस स्टोरीस्टोरी4यूस्पेशल एजुकेटर

अरुणिमा को लुटेरों ने ट्रेन से फेंका, 23 की उम्र में पैर खोया, 25 में एवरेस्ट कर लिया फतह

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती हैं…ये पंक्तियां सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला-अरुणिमा सिन्हा के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक हादसे में पैर खो चुकीं…
इंटरेस्टिंगबी हैप्पीमोटिवेशनसक्सेस स्टोरीस्टोरी4यू

निक वुजिसिस: जन्म से ही हाथ-पैर नहीं पर गोल्फ व फुटबॉल खेलते, तैरते और करते हैं-स्काइडाइविंग, सर्फिंग

जिंदगी कई बार आपके सामने ऐसी मुश्किलें खड़ी कर देती है जिसके सामने आप हार मान जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो मुश्किलों के सामने डट कर खड़े हो जाते हैं। आज हम ऐसे इंसान की बात कर रहे हैं, जिसने बिना हाथ-पैर के जन्म लिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *