
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के आवेदन के लिए कल आखिरी तिथि है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 6 जुलाई 2021 को पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 20 जून थी।
राजस्थान में बीए बीएड और बीएससी बीएड के चार वर्षीय कार्यक्रम व बीएड दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए पीटीईटी का आयोजन किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह 6 जुलाई तक ptetraj2021.com पर जाकर आवेदन कर सकता है।
जल्द जारी होगी पीटीईटी परीक्षा की डेट:
पीटीईटी परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। नई परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर करवाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक करीब साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
पिछले साल इस परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें बीएड दो वर्षीय कोर्स के 327270 उम्मीदवार और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 153696 उम्मीदवा