करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरलन्यूज4यू

राजस्थान में पटवारी के 5378 पदों पर बंपर भर्ती:

सरकारी जॉब
सरकारी जॉब

RSMSSB jobs 2021: आरएसएमएसएसबी ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। वैकेंसी की संख्या भी बढ़ाई गई है। आप अब भी पटवारी के पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पटवारी भर्ती

राजस्थान में पटवारी के 5000 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख भी घोषित

15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं आवेदन

राजस्थान सरकार ने पटवारी के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपने किसी भी विषय से तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा किया है, तो आप यह सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ये भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की डीटेल और परीक्षा की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है।

बढ़ाई गई वैकेंसी
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले 4421 पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली थी। आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन अब आरएसएमएसएसबी ने वैकेंसी की संख्या बढ़ाकर 5,378 कर दी है। यानी कुल 957 पद बढ़ाये गये हैं। इसलिए राजस्थान पटवारी भर्ती (Rajasthan Patwari Vacancy) के लिए फिर से आवेदन लिये जा रहे हैं। जिन्होंने आवेदन नहीं किया था, उनके पास एक और मौका है।

कब और कैसे करें आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा पटवारी भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ाने के बाद संशोधित जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसे आप आगे दिये गये लिंक से देख सकते हैं। इसके अनुसार, राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। आप rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2021 है।

जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी संशोधन करने का मौका दिया गया है। वे 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच अपने पुराने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

कब होगी परीक्षा
राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। परीक्षा की डीटेल कुछ समय बाद RSMSSB की वेबसाइट पर दी जाएगी।

Related posts
जनरल

एमबीबीएस के बाद यह हो सकते हैं विकल्प

एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में ही काम करना पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है जो एमबीबीएस के बाद ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन चुनते हैं। माना जाता है कि एमबीबीएस के बाद छात्रों के पास कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही होते हैं,…
जनरल

जानिए, नीट के बाद क्या हैं करियर के अवसर

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नीट का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के मन में यह सवाल होता है, नीट के बाद क्या करें। नीट देने वाले करीब-करीब सभी…
जनरल

12वीं के बाद नीट में बिना भी बना सकते है मेडिकल फील्ड में करियर

चिकित्सा डोमेन में कई अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं जो इस व्यवस्था को सुचारू चलने के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि रुचि हो तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, क्लिनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री जैसे प्रोग्राम नीट के बिना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *