
RSMSSB jobs 2021: आरएसएमएसएसबी ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। वैकेंसी की संख्या भी बढ़ाई गई है। आप अब भी पटवारी के पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पटवारी भर्ती
राजस्थान में पटवारी के 5000 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख भी घोषित
15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं आवेदन
राजस्थान सरकार ने पटवारी के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपने किसी भी विषय से तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा किया है, तो आप यह सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ये भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की डीटेल और परीक्षा की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है।
बढ़ाई गई वैकेंसी
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले 4421 पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली थी। आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन अब आरएसएमएसएसबी ने वैकेंसी की संख्या बढ़ाकर 5,378 कर दी है। यानी कुल 957 पद बढ़ाये गये हैं। इसलिए राजस्थान पटवारी भर्ती (Rajasthan Patwari Vacancy) के लिए फिर से आवेदन लिये जा रहे हैं। जिन्होंने आवेदन नहीं किया था, उनके पास एक और मौका है।
कब और कैसे करें आवेदन
राजस्थान सरकार द्वारा पटवारी भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ाने के बाद संशोधित जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसे आप आगे दिये गये लिंक से देख सकते हैं। इसके अनुसार, राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। आप rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2021 है।
जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी संशोधन करने का मौका दिया गया है। वे 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच अपने पुराने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
कब होगी परीक्षा
राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। परीक्षा की डीटेल कुछ समय बाद RSMSSB की वेबसाइट पर दी जाएगी।