
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर-SBI PO की भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटरव्यू में शामिल हुए कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
SBI PO Final Result 2021 ऐसे जानें परिणाम
सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट http://sbi.co.in पर जाएं।
होम पेज के टॉप में साइड में दिए गए करियर सेक्शन पर क्लिक करें और लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाएं।
अब पीओ फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही सफल कैंडिडेट्स के रोल नंबर लिस्ट खुल जाएगी। लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।
इस लिस्ट को डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रखें।
कुल 2000 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देश भर में स्थित एसबीआई की विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों में परिवीक्षाधीन अधिकारी SBI PO के 2000 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इससे पहले एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 06 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था। प्री एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले SBI PO उम्मीदवारों का मेन्स एग्जाम 29 जनवरी 2021 को हुआ था। मेन्स एग्जाम का परिणाम 17 फरवरी 2021 को घोषित किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू का रिजल्ट 16 मार्च 2021 को जारी किया था। फाइनल लिस्ट में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को प्रशिक्षण एवं आगे की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।