करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

इंजीनियरिंगजेईई मेन्सन्यूज4यू

जेईई मेन 2021: दूसरे फेज के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 से 18 मार्च तक होगी परीक्षा

JEE (Advanced) 2024
JEE (Advanced) 2024
  • बी.आर्क परीक्षा नहीं होगी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2021 का दूसरा व मार्च सेशन 16 से 18 मार्च तक होगा। पूर्व में जारी जानकारी के अनुसार पहले यह परीक्षा 15 से 18 मार्च तक प्रस्तावित थी, परन्तु बीआर्क की परीक्षा केवल फरवरी व मई माह में करवाने का निर्णय लेने के बाद अब मार्च में बीई-बीटेक के लिए ही परीक्षा होगी। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के मध्य 6 शिफ्टों में देश-विदेश के 331 परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जाएगी।

JEE Main March 2021 मार्च सेशन की परीक्षा के लिए 55 हजार से अधिक ऐसे नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिन्होंने फरवरी की परीक्षा नहीं दी। साथ ही करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने फरवरी में आवेदन करने के बाद भी फरवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं कर मार्च अप्रेल एवं मई परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बड़ी संख्या में वे विद्यार्थी भी मार्च परीक्षा में बैठने वाले हैं, जिन्होंने चारों परीक्षाओं के लिए एक साथ आवेदन किया था। इस प्रकार फरवरी के बाद मार्च परीक्षा में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है।

यूनीक परीक्षार्थियों की संख्या से तय होगी एडवांस्ड कटऑफ

यदि विद्यार्थी चारों परीक्षा देता है तो चारों परीक्षाओं को उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थी की जेईई -मेन ऑलइंडिया रैंक एवं एडवांस्ड की पात्रता घोषित होती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड की पात्रता चारों सेशन में बैठने वाले यूनिक कैंडिंडेट के आधार पर ही निकाली जाएगी। यदि गत वर्ष के आंकड़ों को देखें तो सभी कैटेगिरी में मिलाकर कुल शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जेईई-मेन के आधार पर एडवांस्ड देने के लिए पात्र घोषित किए गए, इसमें सामान्य श्रेणी के 1 लाख 1250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25000, ओबीसी एनसीएल 67500, एससी के 37500, एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं। एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करने वाले इन विद्यार्थियों में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 90.316335 पर्सेन्टाइल, ईडब्ल्यूएस 70.2435518, ओबीसी की 72.8887969, एससी की 50.1760624 एवं एसटी की 39.0696101 पर्सेन्टाइल रही। गत वर्ष 2 सेशन में हुई जेईई-मेन परीक्षा में कुल 10 लाख 23 हजार यूनीक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यदि गत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई किए जाते हैं। वहीं इस वर्ष चारों सेशन में बैठने वाले यूनीक कैंडिडेट गत वर्ष से कम रहती है तो कटऑफ गिर सकती है, इसके अलावा यदि गत वर्ष के मुकाबले ज्यादा यूनीक कैंडिडेट परीक्षा देते हैं तो यह कटऑफ बढ़ सकती है। विद्यार्थी जिनका फरवरी का एनटीए स्कोर उपरोक्त दी गई कटऑफ से कम है, वे आगे के सत्रों में होने वाली जेईई-मेन परीक्षा में अपने एनटीए स्कोर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें, क्योंकि इस वर्ष उपरोक्त कटऑफ में परिवर्तन संभावित है

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से JEE Main March 2021 मार्च 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

JEE Main admit card ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

• सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटjeemain.nta.nic.in पर जाएं।
• होमपेज पर ‘जेईई मेन मार्च 2021 एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।
• अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन कर सबमिट करें।
• एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

JEE Main admit card के साथ-साथ सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भी जारी किया गया है। एडमिट कार्ड का पहला पेज सेल्फ-डिक्लरेशन ही है। आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे सभी पेज का प्रिंट लेकर भरना होगा। इस पर आपके पैरेंट्स के हस्ताक्षर होने चाहिए। आपको अपने बाएंं हाथ का अंगूठा लगाना होगा। एडमिट कार्ड के सभी पेज एक साथ अटैच करके परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

एनटीए ने JEE Main admit card डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक्स एक्टिव किए हैं। वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ट्रैफिक लोड बढऩे से अगर एक लिंक क्रैश होता है, तो आप दूसरे लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main admit card परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर करें संपर्क

एडमिट कार्ड डाक द्वारा कैंडिडेट्स को नहीं भेजे जाएंगे। अगर कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 0120-6895200 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड में दी गई किसी भी जानकारी में गलती होने पर भी एनटीए हेल्पलाइन से संपर्क करना होगा।

जेईई मेन मार्च 2021 परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च 2021 तक चलेगी। परीक्षा में एडमिट कार्ड व सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म के साथ-साथ वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर भी जाना है। इसके अलावा बॉल पेनए हैंड सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं।

देश के 321 शहरों के साथ-साथ विदेश के 10 परीक्षा शहर बहरीन, कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजहां, सिंगापुर एवं कुवैत में भी यह परीक्षा करवाई जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए सुझाव

विद्यार्थियों को JEE Main admit card पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा।

यह लाना होगा

प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।

यह नहीं ला सकेंगे

विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।

यह छोड़कर आना होगा

विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा। साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोडऩा होगा।

पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी

परीक्षा में हुए बदलाव के बाद इस साल परीक्षा चार सेशन में आयोजित होगी। इसके तहत पहले फेज की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। जिसके बाद अब मार्च और फिर अप्रैल और मई में परीक्षा होगी। एजेंसी ने सोमवार रात को ही पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 6 कैंडिडेट्स को 100 स्कोर हासिल किए हैंए वहीं देशभर के 41 स्टूडेंट्स ऐसे हैंए जिन्होंने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
अन्य-इंजीनियरिंगआइटी-कंप्यूटरआईआईटी-एनआईटीइंजीनियरिंगजेईई एडवांस्डजेईई मेन्स

What is a good score in JEE Mains out of 300जेईई मेन 2025 : मार्क्स, परसेंटाइल और रैंक; समझें क्या है इनका गणित, पर्सेंटाइल स्कोर का उपयोग कर करें मार्क्स चेक

क्या आप उन विद्यार्थियों में से हैं जो बहुत अच्छे स्कोर के साथ जेईई मेन परीक्षा क्रैक करने की उम्मीद कर रहे हैं? यदि हां, तो आपको सबसे पहले उस स्कोर पता करने के तरीके से परिचित होने की आवश्यकता है, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) छात्रों के ग्रेड जारी…
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *