करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

एडवरटाइजिंगमास मीडिया

रचनात्मकता है तो विज्ञापन की दुनिया में बनाएं करियर

career in advertising
advertising

कहावत है कि जो दिखता है, वही बिकता है। हम देखते भी हैं कि हर व्यक्ति वही चीज खरीदता है जो ज्यादा पॉपुलर होती है। इसलिए हर कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने। विज्ञापन इसका बेस्ट जरिया है। हर कंपनी विज्ञापन के जरिए ही बढ़ रही है। यही कारण है कि कारण विज्ञापन के लिए के लिए होड़ सी लगी है और मोबाइल फोन हो या टीवी या फिर न्यूज़ पेपर, बाजार, सड़क किनारे हर जगह विज्ञापन का बोलबाला है। विज्ञापन के क्षेत्र में हो रही ग्रोथ के कारण इस इंडस्ट्री में इसके एक्सपट्र्स की काफी डिमांड हैं। Advertising me Career kaise banaye आप विज्ञापन के क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं। आप अपनी एजेंसी खोल सकते हैं या किसी न्यूज़ चैनल, टीवी, रेडियो, अखबार, मैगजीन या पोर्टल आदि में जॉब कर सकते हैं।

विज्ञापन जगत में आने के लिए पहली जरूरत है आपका रचनात्मक होना। यह रचनात्मकता किसी भी रूप में हो सकती है, चाहे वह भाषा के रूप में हो या संवाद क्षमता के रूप में, कला के रूप में या नए विचारों के रूप में। विज्ञापन जगत रचनात्मक व नए विचारों एवं अवधारणाओं का सदैव स्वागत करता है। विज्ञापन एजेंसियों को हमेशा ऐसे मौलिक एवं प्रतिभावान लोगों की सदैव खोज रहती है जो टीम में काम करने के साथ ही अपने स्वतंत्र विचारों को प्रस्तुत कर सके।

How do you start a career in advertising? ऐसे करें शुरूआत

विज्ञापन कम्पनियां विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग शैक्षिक पृष्भूमि के लोगों को नियोजित करती हैं। एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपमें इनमें से कोई भी स्किल्स का होना जरूरी है-जैसे रचनात्मक सौच, बढिय़ा कम्यूनकेशन स्किल, हिंदी और इंग्लिश पर अच्छी पकड़, ले-आउट डिज़ाइनिंग, फोटोशॉप, कोरेल ड्रा, क्रिएटिव राइटिंग, अपने आइडिया को विजुल के माध्यम से प्रदर्शित करने की क्षमता, बेस्ट पंच लाइन बनाने कौशल, ऐसा विज्ञापन बनाने की क्षमता जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हों, डेडलाइन में काम समाप्त करने की क्षमता। विज्ञापन की दुनिया में करियर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए इन्टर्नशिप दरवाज़ा खोलने वाली चाबी साबित हो सकती है।

पेशेवर डिग्री या डिप्लोमा जरूरी

इस इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए आप विज्ञापन के क्षेत्र से जुड़े डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर कर सकते हैं। इसमें बैचलर डिग्री तीन और मास्टर्स दो साल की होती है। वहीं डिप्लोमा दो और पीजी डिप्लोमा एक साल का होता है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन

आप अखबार, पत्रिका, बिलबोर्ड, टीवी, रेडियो, इंटरनेट आदि में अपनी रुचि के आधार पर संबंधित विशेषज्ञता वाला पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।

विज्ञापन के क्षेत्र में कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है।

अगर आप मास्टर कोर्स जैसे मास्टर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों।

अधिकांशत: इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार होता है।

विज्ञापन के क्षेत्र में प्रवेश के लिए डिग्री डिप्लोमा

MBA in Advertising

बैचलर इन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म

डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन

डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन

बीएससी इन मास कम्युनिकेशन

बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

मास्टर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन

पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन

स्टूडियो

fine art मे डिग्री कमर्शियल या फाइन आर्ट में बीएफए अथवा एमएफए

कस्टमर सर्विस

मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा

एमबीए इन एडवरटाइजिंग

बीबीए इन एडवरटाइजिंग

Finance

सीए

आईसीडब्ल्यूए

एमबीए-फाइनेंस

विज्ञापन के क्षेत्र में पढ़ाई के लिए कुछ अग्रणी संस्थान

इन्डियन इंस्टीटयूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (भारतीय जनसंचार संस्थान), अरुणा आसफ अली मार्ग, जेएनयू, न्यू कैम्पस, नई दिल्ली-110067

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवरटाइजिंग, नई दिल्ली।

दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली

भारती विद्या भवन, दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटीए झांसी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर

गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, विलासपुर छत्तीसगढ

लखनऊ यूनिवर्सिटी

छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

इनके अलावा भी कई निजी और सरकारी संस्थान हैं।

कितना खर्चा होगा

इन कोर्स की फीस 40 हजार से एक लाख रुपए प्रतिबर्ष होती है। निजी क्षेत्र के मुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद जैसे संस्थानों में वार्षिक फीस लगभग एक लाख रुपए है परन्तु कुछ सरकारी तथा निजी संस्थानों में फीस इससे कम है। गवर्नमेंट कॉलेज में तो इन कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है। लेकिन इनमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की मैरिट पर मिलता है।

मौजूदा समय मे इस इंडस्ट्री में बहुत सारे कैरियर के विकल्प उपलब्ध हैं। आप अपनी पसन्द के हिसाब से कैरियर चुन सकते है। विज्ञापन एजेंसी के कुछ महत्वपूर्ण पद इस प्रकार होते हैं

डाइरेक्टर ऑफ एडवरटाइजिंग

विज्ञापन मैनेजर

सेल्स मैनेजर

मीडिया प्लानर

मीडिया रिसर्चर

प्रोडक्शन मैनेजर

फील्ड-पब्लिसिटी इंचार्ज

एक्जीक्यूटिव

मार्केटिंग कम्युनिकेशंस डाइरेक्टर

कॉर्पोरेट इमेज मैनेजर

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

क्रिएटिव डाईरेक्टर

क्रिएटिव हेड

विजुलाइजर

कॉपी राइटर

जिंगल राइटर

बोर्ड आर्टिस्ट

एनीमिशन आर्टिस्ट

ग्राफिक डिजाइनर

मल्टीमीडिया एक्सपर्ट

टीवी प्रोड्यूसर

वेब डेवलपर

वेब प्लानर

निजी विज्ञापन कम्पनियों से लेकर बड़ी सरकारी एवं निजी कंपनियों के विज्ञापन विभाग के अलावा भी आप अखबारों, पत्रिकाओं, रेडियो और टीवी के मार्केटिंग विभाग व मार्केट रिसर्च कंपनी इत्यादि में भी नियोजित हो सकते हैं। फ्रीलांसिंग भी विकल्प है।

वेतन

वेतनमान विज्ञापन एजेंसियों के आकर एवं उनके टर्नओवर के आधार पर निर्भर करता है। नामी-गिरामी एजेंसियां एक सुव्यवस्थित व्यवस्था के अनुसार कार्य करतीं हैं जबकि छोटी और मंझले स्तर की कंपनियों में एक ही व्यक्ति को कई कार्य करने होते हैं। इस क्षेत्र में उचित व्यक्ति के लिए वेतनमान की कोई बाधा नहीं है। वास्तव में यह व्यक्ति की योग्यता, शिक्षा और उसके अनुभव पर निर्भर करता है। शुरूआत में आपको आधारभूत कार्य सौंपे जाते हैं परन्तु जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है ग्राहकों के साथ डील करने जैसी बड़ी जि़म्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।

इस क्षेत्र में शुरुआत मे आपको 12 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह मिल जाते हैं। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है। वेतन भी बढ़ता जाता है। 5 साल का अनुभव होने के बाद 40 हजार से एक लाख रुपए तक वेतन मिलने लगता है।

 

Related posts
पब्लिक रिलेशनमास मीडिया

नए-नए लोगों से मिलना-जुलना पसंद है तो जनसंपर्क में बनाएं करियर

जनसंपर्क एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको लोगों की मन: स्थिति जानकर उसे अपने पक्ष में मोडऩा होता है। जनसम्पर्क यानी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर को अपने संस्थान की नीतियों और सफलताओं को संबंधित जन तक पहुंचाना होता है। इसके लिए उनको अपनी कम्पनी की एक्टिविटीज को खबरों में लाने के…
जर्नलिज्ममास मीडिया

जर्नलिज्म में करियर कैसे बनाएं

Career in Journalism अगर आप की दिलचस्पी समाचार, दुनिया में घट रही घटनाओं और लिखने में है तो आप जर्नलिज्म में करियर बना सकते हैं । नई-नई तकनीकों के कारण समय के साथ पत्रकारिता ही नहीं जनसंचार यानी मास कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में काफी बदलाव आ चुके है। कभी पत्रकारिता…
करियर ऑप्शनफैशन डिजाइनिंगमास मीडिया

एनिमेशन में बनाएं करियर, 12वीं के बाद कोर्स का मौका, जानें कहां है डिमांड, कितनी मिलती है सैलरी

  Career in Animation आपने आजकल के बच्चों के बीच कार्टून्स का क्रेज़ बहुत देखा होगा। अब ये क्रेज़ करियर के रूप में बड़ों के बीच भी आ चुका है। आज की पीढ़ी का हर कोई कार्टून की दुनिया से संबंधित एनीमेशन (Animation) में अपना करियर बनाना चाहता है ।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *