करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

पब्लिक रिलेशनमास मीडिया

नए-नए लोगों से मिलना-जुलना पसंद है तो जनसंपर्क में बनाएं करियर

career in public relations in india
Public relations

जनसंपर्क एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको लोगों की मन: स्थिति जानकर उसे अपने पक्ष में मोडऩा होता है। जनसम्पर्क यानी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर को अपने संस्थान की नीतियों और सफलताओं को संबंधित जन तक पहुंचाना होता है। इसके लिए उनको अपनी कम्पनी की एक्टिविटीज को खबरों में लाने के लिए मीडिया हाउसेज से अच्छे रिश्ते बनाने पड़ते हैं। जनसंपर्क के अंतर्गत मीडिया रिलेशन, क्राइसिस मैनेजमेंट, मार्केटिंग कम्युनिकेशन, फाइनेंशियल, पब्लिक रिलेशंस, सरकारी संबंध, औद्योगिक संबंध शामिल हैं।

CAREER IN PUBLIC RELATION यह खासियत जरूरी

इसके लिए नित नए लोगों से मिलने का उत्साह और उत्कृष्ट संवाद कौशल जरूरी है। यदि आप लोगों से बात करने यानी संवाद स्थापित करने माहिर हैं, आपमें मीडिया के साथ काम करने का जुनून है, पढऩे के शौक़ीन हैं और दैनिक समाचारों व घटनाओं पर नजऱ रख सकते हैं तो जनसंपर्क में करियर आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है।

पीआर सेवा देने के लिए आपके पास मैनेजरों वाला कौशल होना चाहिए। आपको क्रिएटिव, भरोसेमंद, टेकसेवी होना चाहिए। इसके अलावा लिखने और बोलने का कौशल, भाषा पर मजबूत पकड़ और अच्छा आयोजन कौशल भी सफलता के लिए अहम हैं।

CAREER IN PUBLIC RELATION इन संस्थानों से ले सकते हैं डिग्री-डिप्लोमा

यदि आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो स्कूलिंग के बाद यानी 12वीं कक्षा के बाद आप जन-संचार में स्नातक, इसके बाद स्नातकोत्तर डिग्री ले सकते हैं। इसके अलावा किसी भी विषय में स्नातक के बाद भी आप जनसंपर्क में स्नातकोत्तर कर सकते हैं। कुछ संस्थान डिप्लोमा कोर्स भी संचालित करते हैं। इसके लिए जन-संचार पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कॉलेजों में दाखिला लेना ठीक रहेगा। इस क्षेत्र के प्रमुख संस्थान हैं-

• इंडियन इंस्टीटयूट आफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली

• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक रिलेशन, नई दिल्ली।

• भारती विद्याभवन, दिल्ली।

• माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल

• जेविअर इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, मुंबई

• सिम्बोयसिस स्कूल, पुणे।

खर्चा कितना होगा

एक अच्छे पीआर कोर्स की वार्षिक फीस 10, 000 से 50, 000 तक हो सकती है। निजी संस्थानों में फीस बहुत ज्यादा है।

CAREER IN PUBLIC RELATION यह हैं संभावनाएं

• विभिन्न सरकारी विभागों में जनसंपर्क अधिकारी बन सकते हैं। इसके लिए समय-समय पर भर्ती निकलती है। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है।

• किसी कम्पनी में पीआर प्रोफेशनल्स बन सकते हैं। कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, टेक्निकल कम्युनिकेशन इत्यादि भी इससे मिलते-जुलते काम हैं। यदि आप किसी कंपनी में सीईओ के सचिव के रूप में करियर की शुरूआत करते हैं तो आपको 2 से 3 लाख रुपए वार्षिक वेतन मिल सकता है।

• पीआर एग्जिक्यूटिव के तौर पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से किसी बिजनस हाउस, संस्थान, व्यक्ति और सरकार के कैंपेनर के तौर पर काम कर सकते हैं। वे किसी ब्रैंड को तैयार करते हैं और उनके प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं। वे अपने क्लायंट को पब्लिक के साथ अच्छा संबंध बनाने और सकारात्मक संचार स्थापित करने में मदद करते हैं। एक पब्लिक रिलेशंस अफसर के तौर पर आपको इस बात पर जोर देना होगा कि लोगों के पास सही समय पर अपने क्लायंट से जुड़ी सही जानकारी पहुंचे।

• आप सेलेब्रटीज और अन्य जाने माने लोगों के पब्लिक प्रोफाइल को मैनेज करने का काम भी कर सकते हैं।

• यदि आप मार्केटिंग अथवा एड एजेंसी में कम्युनिकेशन प्रोफेशनल के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं। विज्ञापन एजेंसियां व मार्केटिंग कम्पनियां अच्छे पीआर प्रोफेशनल्स की तलाश में हमेशा रहती हैं।

• कई पीआर प्रोफेशनल्स पीआर कोर्स करते हुए फोटोग्राफी अथवा विजुअल कम्युनिकेशन में भी कोर्स कर लेते हैं जिससे उन्हें फिल्म-मेकिंग कम्पनियों में आसानी से जॉब मिल जाती है। बालाजी टेलीफिल्म्स, मुक्ता आट्र्स जैसी कई बड़ी कम्पनियां विभिन्न जॉब साइट्स पर क्रिएटिव हेड और दूसरे क्रिएटिव पदों के लिए विज्ञापन देती रहती हैं।

• होटल, शिपिंग एवं लोजिस्टिक्स जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी पीआर प्रोफेशनल्स की बहुत मांग है। उन्हें रिसेप्शनिस्ट से लेकर लॉबी मैनेजर तथा सेल्स मैनेजर तक जैसे पद मिल सकते हैं।

• सेल्स अथवा बिजनेस डेवलपमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CAREER IN PUBLIC RELATION करियर की संभावनाएं

पीआर प्रोफेशनल्स, जिनके पास उत्कृष्ट स्तर की संवाद व लोगों को समझाने की क्षमता है, के लिए विभिन्न उद्योगों में अपार संभावनाएं हैं। पीआर प्रोफेशनल्स का वेतनमान उतना ही अच्छा होता जितना कि किसी मार्केटिंग या आईटी प्रोफेशनल का। जनसंपर्क की प्रक्रिया विज्ञापन या सेल्स प्रमोशन से अलग होती है, क्योंकि इसमें वांछित जानकारी को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बल्कि उसके वास्तविक रूप में लेकिन प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। आज सभी छोटे-बड़े संस्थानों में जनसंपर्क क्रय तथा जनसंपर्क अधिकारी सूचना संप्रेषण तथा विचारों की अभिव्यक्ति का दायित्व निभा रहे हैं और कैरियर निर्माण की दृष्टि से यह एक सम्मानजनक क्षेत्र माना जाता है। इस प्रोफेशन में 1.5 लाख से शुरु कर 15 लाख रुपए सालाना पैकेज मिल सकता है।

Related posts
जर्नलिज्ममास मीडिया

जर्नलिज्म में करियर कैसे बनाएं

Career in Journalism अगर आप की दिलचस्पी समाचार, दुनिया में घट रही घटनाओं और लिखने में है तो आप जर्नलिज्म में करियर बना सकते हैं । नई-नई तकनीकों के कारण समय के साथ पत्रकारिता ही नहीं जनसंचार यानी मास कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में काफी बदलाव आ चुके है। कभी पत्रकारिता…
करियर ऑप्शनफैशन डिजाइनिंगमास मीडिया

एनिमेशन में बनाएं करियर, 12वीं के बाद कोर्स का मौका, जानें कहां है डिमांड, कितनी मिलती है सैलरी

  Career in Animation आपने आजकल के बच्चों के बीच कार्टून्स का क्रेज़ बहुत देखा होगा। अब ये क्रेज़ करियर के रूप में बड़ों के बीच भी आ चुका है। आज की पीढ़ी का हर कोई कार्टून की दुनिया से संबंधित एनीमेशन (Animation) में अपना करियर बनाना चाहता है ।…
एडवरटाइजिंगमास मीडिया

रचनात्मकता है तो विज्ञापन की दुनिया में बनाएं करियर

कहावत है कि जो दिखता है, वही बिकता है। हम देखते भी हैं कि हर व्यक्ति वही चीज खरीदता है जो ज्यादा पॉपुलर होती है। इसलिए हर कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने। विज्ञापन इसका बेस्ट जरिया है। हर कंपनी विज्ञापन के…

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *