करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

एग्जामन्यूज4यूलॉह्युमेेनिटी

अब 25 अप्रैल को होगा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन

एआईबीई-2021
एआईबीई-2021

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XVI) स्थगित कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एआईबीई का आयोजन अब 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। पहले एआईबीई का आयोजन 21 मार्च को होना था।

इस बारे में परिषद ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम के लिए एक रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक परीक्षा स्थगित होने के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई है। एआईबीई संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 10 अप्रैल 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान अब 26 मार्च 2021 तक कर पाएंगे और अपने अप्लीकेशन का फाइनल सबमिशन 31 मार्च 2021 तक कर पाएंगे।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नोटिस के अनुसार परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम को भी अपरिहार्य परिस्थितियों में आगे भी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, ऐसी परिस्थिति में उम्मीदवारों द्वारा भरे गये परीक्षा शुल्क का रिफंड नहीं दिया जाएगा।

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए जिन उम्मीवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है या इससे पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, वे परीक्षा के लिए बनी ऑफिशियल वेबसाइटए पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल http://allindiabarexamination.comपर दिये गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर अपने सम्बन्धित जानकारियों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।

बता दें कि एक वकील के तौर पर काम करने लिए साल में दो बार इस परीक्षा आयोजन होता है। काउंसिल ने हाल ही में घोषणा की थी कि एआईबीई अब ओपेन एग्जाम के तौर पर आयोजित नहीं किया जाएगा। नए नियमों के अंतर्गत परीक्षार्थियों को अब परीक्षा कक्ष के भीतर स्टडी मैटेरियल, नोट्स या किसी अन्य बुक को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, छात्रों को बेयर एक्ट्स को ले जाने की छूट होगी।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
हिस्ट्रीह्युमेेनिटी

career in history: हिस्ट्री पसंद है तो इन फील्ड में पढ़ाई कर बना सकते हैं शानदार करियर

Career in History: इतिहास में आपको हर काल से जुड़े राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक परिस्थिति के बारे बारे में जानकारी दी जाती है। अगर आपमें अतीत को जानने की ललक है, अपनी संस्कृति और इतिहास के प्रति लगाव है तो आप इतिहास में शानदार करियर बना सकते हैं। इतिहास का अध्ययन…
हिस्ट्रीह्युमेेनिटी

इतिहास में रुचि है तो आर्कियोलॉजिस्ट बनें

पुरातत्वविद यानि आर्कियोलॉजिस्ट का काम इतिहास को खोजना और संरक्षित करना होता है। साथ ही ये विशेषज्ञ ऐतिहासिक वस्तुओं और सभ्यताओं की खोज से लेकर संग्रहालयों के संरक्षण का काम भी करते हैं। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की खोज व संरक्षण, म्यूजियम्स आर्ट गैलरीज में आर्कियोलॉजी के विशेषज्ञों की जरूरत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *