करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

स्टडी अब्रोड

130 से ज्यादा देशों में शिक्षा हासिल करने के लिए जरूरी है टोफल

टोफल यानि टेस्ट ऑफ इंग्लिश फॉरेन लेंग्वेज। अगर आप आप विदेश की किसी इंग्लिश माध्यम वाली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको यह टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जिनकी मातृभाषा इंग्लिश नहीं है और विदेशों में पढ़ाई करना चाहते हैं। इसके जरिए किसी भी विद्यार्थी की इंग्लिश भाषा की जानकारी को परखा जाता है।

टोफल एग्जाम का आयोजन अमेरिका बेस्ड.एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस यानि ईटीएस. करवाती है। यह हर साल होती है। यह आनलाइन और आफ लाइनए दोनों ही तरह से आयोजित की जाती है लेकिन अधिकतर देशों में कंप्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा ही ली जाती है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाए कनाडाए यूके सहित 130 देशों की करीब 10 हजार यूनिवर्सिटिज इसको मान्यता देती है। उनमें शिक्षा हासिल करने के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी है। यूएस के लगभग 2500 कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में ऐडमिशन के लिए भी यह टेस्ट जरूरी है।

जरूरी योग्यता

इस टेस्ट को देने के लिए छात्र को कम से कम हाई स्कूल पास होना चाहिए। हालांकि इस टेस्ट को देने की कोई आयु सीमा नहीं और इसे कितनी भी बार दिया जा सकता है। टेस्ट की मान्यता टेस्ट डेट से अगले 2 साल तक होती है। टोफल एग्जाम देने के 10 दिन बाद आवेदक के पास अपना स्कोर जांचने के लिए एक ई.मेल आता है जिसमें लिखा होता है कि आपका स्कोर तैयार है। वहीं 13 दिनों बाद छात्रों को ईटीएस की ओर से स्कोर की प्रिंट रिपोर्ट मिल जाती है।

टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन

इस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ईटीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर सातों दिन 24 घंटे करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपके टेस्ट डेट से 7 दिन पहले खत्म हो जाएगी। फोन पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को पहले वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा पढऩा होगा। फोन पर अपना वही नाम बताएं जो आपके पासपोर्ट पर लिखा है। इसके बाद फोन पर बताए गए निर्देशों के मुताबिक फीस का भुगतान करें। डाक से कराएं रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को वेबसाइट से टोफल का फॉर्म का प्रिंट निकालकर भरना होगा। फॉर्म के साथ फीस को गुडग़ांव ऑफिस भेजना होगा। टोफल रजिस्ट्रेशन की फीस दुनिया में लोकेशन के हिसाब से अलग.अलग है। भारत में यह फीस 180 डॉलर है।

एग्जाम पैटर्न

टोफल परीक्षा के मुख्य तौर पर चार भाग होते हैं। जिसमें लिखनाए सुननाए बोलना और पढऩा शामिल है। दो सेक्शन के बाद 10 मिनट का ब्रेक दिया जाता है इसके बाद टेस्ट फिर शुरू होता है। टोफल टेस्ट के लिए आप जितना पुराने सेंपल पेपर से प्रैक्टिस करेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा।

सेक्शन समय सवालों की संख्या टास्क

पढऩा 60-80 मिनट 36-56 3-4 सवालों को पढऩा और उनका जवाब देना
सुनना 60.90 मिनट 34.51 अकेडमिक लेक्चरए क्लासरूम डिस्कशन. बातों को सुनना और सवालों के जवाब देना।
बोलना 20 मिनट 6 टास्क छात्रो को अपने मुताबिक किसी विषय पर जो उसने सुना और पढ़ाए पर बोलना है।
लिखना 50 मिनट 2 टास्क टास्क को सुनकर और पढ़कर निबंध लिखना है और इस पर अपनी राय भी देनी है।

Related posts
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…
स्टडी अब्रोड

आसान है कनाडा में शिक्षा हासिल करना

कनाडा सरकार अपने एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए काफी फंड देती है। यहां एडमिशन और स्कॉलरशिप का सिस्टम काफी हद तक अमेरिका की तर्ज पर है। साइंस की तरह आट्र्स और कॉमर्स में भी कोर्सेज की लंबी रेंज है। वैसे सर्वेज में कनाडा के इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी बहुत…
स्टडी अब्रोड

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन यानि जीआरई

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो विदेशी शिक्षण संस्थानों में ऐडमिशन लेना चाहते हैं। यह टेस्ट दो फॉर्मेट में आयोजित किया जाता है-जीआरई जनरल और जीआरई सब्जेक्ट टेस्ट। जनरल टेस्ट को कोई भी छात्र दे सकता है इसमें छात्र की मौखिकए मात्रात्मक तर्क…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *