करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

स्टडी अब्रोड

आसान है कनाडा में शिक्षा हासिल करना

कनाडा सरकार अपने एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए काफी फंड देती है। यहां एडमिशन और स्कॉलरशिप का सिस्टम काफी हद तक अमेरिका की तर्ज पर है। साइंस की तरह आट्र्स और कॉमर्स में भी कोर्सेज की लंबी रेंज है।

वैसे सर्वेज में कनाडा के इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी बहुत ऊंचे पायदान पर नहीं दिखेंगे। यही कारण है कि यहां एडमिशन लेना अमेरिका.ब्रिटेन की तुलना में आसान है। कनाडा का वीज़ा मिलना भी मुश्किल नहीं है। भारतीयों की तादाद काफी है और नस्ली वारदात का इतिहास न होने से भारतीय इसे स्टडी के सेफ डेस्टिनेशन के तौर पर देखते हैं।

यही वजह है कि हर साल दो लाख से ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स यहां स्टडी के लिए आते हैं। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं में मिनिमम 65 फीसदी माक्र्स साथ ही अंग्रेजी प्रफिशंसी के आईईएलटीएस और टॉफेल टेस्ट में अच्छा स्कोर जरूरी है। सेलेक्शन मेरिट और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के आधार पर होता है।

Related posts
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…
स्टडी अब्रोड

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन यानि जीआरई

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो विदेशी शिक्षण संस्थानों में ऐडमिशन लेना चाहते हैं। यह टेस्ट दो फॉर्मेट में आयोजित किया जाता है-जीआरई जनरल और जीआरई सब्जेक्ट टेस्ट। जनरल टेस्ट को कोई भी छात्र दे सकता है इसमें छात्र की मौखिकए मात्रात्मक तर्क…
स्टडी अब्रोड

130 से ज्यादा देशों में शिक्षा हासिल करने के लिए जरूरी है टोफल

टोफल यानि टेस्ट ऑफ इंग्लिश फॉरेन लेंग्वेज। अगर आप आप विदेश की किसी इंग्लिश माध्यम वाली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको यह टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जिनकी मातृभाषा इंग्लिश नहीं है और विदेशों में पढ़ाई करना चाहते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *