
कनाडा सरकार अपने एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए काफी फंड देती है। यहां एडमिशन और स्कॉलरशिप का सिस्टम काफी हद तक अमेरिका की तर्ज पर है। साइंस की तरह आट्र्स और कॉमर्स में भी कोर्सेज की लंबी रेंज है।
वैसे सर्वेज में कनाडा के इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी बहुत ऊंचे पायदान पर नहीं दिखेंगे। यही कारण है कि यहां एडमिशन लेना अमेरिका.ब्रिटेन की तुलना में आसान है। कनाडा का वीज़ा मिलना भी मुश्किल नहीं है। भारतीयों की तादाद काफी है और नस्ली वारदात का इतिहास न होने से भारतीय इसे स्टडी के सेफ डेस्टिनेशन के तौर पर देखते हैं।
यही वजह है कि हर साल दो लाख से ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स यहां स्टडी के लिए आते हैं। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं में मिनिमम 65 फीसदी माक्र्स साथ ही अंग्रेजी प्रफिशंसी के आईईएलटीएस और टॉफेल टेस्ट में अच्छा स्कोर जरूरी है। सेलेक्शन मेरिट और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के आधार पर होता है।