करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

स्टडी अब्रोड

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन यानि जीआरई

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो विदेशी शिक्षण संस्थानों में ऐडमिशन लेना चाहते हैं। यह टेस्ट दो फॉर्मेट में आयोजित किया जाता है-जीआरई जनरल और जीआरई सब्जेक्ट टेस्ट। जनरल टेस्ट को कोई भी छात्र दे सकता है इसमें छात्र की मौखिकए मात्रात्मक तर्क और विश्लेषणात्मकए लेखन कौशल को परखा जाता है। वहीं सब्जेक्ट टेस्ट में किसी खास विषय पर छात्र की पकड़ और इसके कौशल को परखा जाता है।

ध्यान रहे कि प्रत्येक टेस्ट का सिलेबस अलग.अलग है और जो टेस्ट आप दे रहे हैं उसका सिलेबस देखने के बाद ही तैयारी करें।

जीआरई जनरल टेस्ट के ये हैं मुख्य भाग

विश्लेषणात्मक लेखन
इसमें छात्र की गहन सोच और उससे निपटने की प्रवृति को परखा जाता है। इसमें छात्र को दो अलग विश्लेषणात्मक लेख लिखने के लिए दिए जाते हैं। इसमें छात्र को किसी समस्या का विश्लेषण करने और किसी तर्क का विश्लेषण करने के लिए दिया जाता है। दोनों के लिए छात्र को 30.30 मिनट का समय दिया जाता है।

मात्रात्मक तर्क
इस टेस्ट के जरिए छात्र की डेटा विश्लेषणए अंकगणितए ज्यामिति और बीजगणित के ज्ञान को जांचा जाता है। ये देखा जाता है कि इन सबके आधार पर छात्र किस तरह से समस्या का समाधान करता है। इसमें से प्रत्येक कॉन्स्टेप्ट पर कई टॉपिक है जिन्हें आप ईटीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि इसमें गणित के सवाल पूछे जाते हैं तो हाई स्कूल स्तर के होते हैं। इसमें गणित से जुड़ी समस्याएं होती हैं जिन्हें छात्र को हल करना होता है। बता दें कि इस परीक्षा में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के दौरान स्क्रीन पर कैलकुलेटर उपलब्ध होता है जबकि पेपर आधारित टेस्ट के दौरान ईटीएस कैलकुलेटर उपलब्ध करवाता है।

मात्रात्मक तर्क में ये टॉपिक
गणित के फॉर्मूलेए अंक गणितए द्विघातीय समीकरणए लाइन और एंगलए ट्राइएंगलए सर्कलए आयतन और सतह क्षेत्रफलए प्रतिशत लाभ और हानि गति दूरी और समय सरल और चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात रेखीय समीकरण

वर्बल रीजनिंग
इस सेक्शन के जरिए छात्र की लेखन के प्रति पकड़ को जांचा जाता है। इसमें मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं रीडिंग कम्प्रेहेंसनए टेक्स्ट कम्पलीशन और सेंटेंस इक्वीलेंस शामिल हैं। इसमें छात्र को वाक्य की समझए वाक्यों के बीच में समानता आदि के बारे में सवाल पूछे जाते हैं। शब्दों के बीच संबंधों का मूल्यांकन की समझ को भी देखा जाता है।

जीआरई सब्जेक्ट टेस्ट

जीआरई सब्जेक्ट टेस्ट में किसी एक विषय पर टेस्ट लिया जाता है इसमें छात्र की किसी खास विषय पर समझ को परखा जाता है।

जीआरई टेस्ट के लिए स्टडी मैटेरियल

कोशिश करें पिछले साल के हल किए हुए टेस्ट पेपर आपको मिल सके जिससे आपको टेस्ट के सवाल समझने में आसानी होगी। अगर आप इन्हें हल करेंगे तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आप जीआरई की वेबसाइट पर उपलब्ध मैटेरियल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पीडीएफ फाइल के रूप में मौजूद है और इन्हें मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। यहां पर कई एडवांस टेस्ट मैटेरियल भी दिया गया है जो आप पैसे देकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा बाजार में कई तरह की किताबें और सेंपल पेपर मौजूद हैं जहां से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट से टेस्ट मैटेरियल खरीदने के लिए आपको लॉगिन करना होगा।

Related posts
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…
स्टडी अब्रोड

आसान है कनाडा में शिक्षा हासिल करना

कनाडा सरकार अपने एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए काफी फंड देती है। यहां एडमिशन और स्कॉलरशिप का सिस्टम काफी हद तक अमेरिका की तर्ज पर है। साइंस की तरह आट्र्स और कॉमर्स में भी कोर्सेज की लंबी रेंज है। वैसे सर्वेज में कनाडा के इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी बहुत…
स्टडी अब्रोड

130 से ज्यादा देशों में शिक्षा हासिल करने के लिए जरूरी है टोफल

टोफल यानि टेस्ट ऑफ इंग्लिश फॉरेन लेंग्वेज। अगर आप आप विदेश की किसी इंग्लिश माध्यम वाली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको यह टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जिनकी मातृभाषा इंग्लिश नहीं है और विदेशों में पढ़ाई करना चाहते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *