
प्रदेश में कोरोनाकाल, नियमों में बदलाव और अन्य कारणों से पिछले ढाई साल से अटकी फार्मासिस्टों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू होने की संभावना है।
चिकित्सा विभाग ने पदों की संख्या भी 1736 से बढ़ाकर 4105 करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे डीओपी और वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। सिर्फ कैबिनेट का निर्णय बाकी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन का कहना है कि भर्ती परीक्षा से ही होगी। निदेशक (अराजपत्रित) मुकुल शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्टों की भर्ती rajasthan pharmacist vacancy 2021 के लिए जल्द प्रोसेस शुरू किया जाएगा। भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौपेंगे।
बता दें कि राज्य में फार्मासिस्टों की भर्ती पिछले ढाई साल से फंसी है, ऐसे में सरकार द्वारा कभी नियमों तो कभी कोरोना का हवाला देकर उम्मीदवारों को गोल-गोल घुमाया जा रहा है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अगस्त 2018 में फार्मासिस्ट के 1736 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद जनवरी में ईडब्ल्यूएस और एमबीसी का बढ़ा हुआ आरक्षण लागू हुआ तो फिर आवेदन मांगे गए थे। चयन बोर्ड ने पहले 19 अप्रैल 2020 को इस परीक्षा की तिथि घोषित की थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा टल गई। फिर 27 दिसंबर को परीक्षा होनी थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे निरस्त कर दिया गया था।